इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के एपिसोड़ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर बुरी तरह मारकर उन्हें चोटिल कर दिया था। इसके बाद WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा था, "मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला कर दिया। रोमन रेंस की पसलियों की हड्डियों और शरीर के अंदरूनी अंगों में चोट आई है, ऐसे भी हो सकता है कि उनका कंधा अलग हो गया हो"। चोट के बावजूद रोमन रेंस ने इस हफ्ते लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। यहां उनका मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ। चोटिल होने के बावजूद उन्होंने स्ट्रोमैन को जबरदस्त स्पीयर मारकर टेबल पर गिरा दिया। WWE ने ऑफिशियली इस बात की घोषणा की थी कि रोमन रेंस को काफी चोट आई है। खासतौर पर शोल्डर पर उन्हें काफी नुकसान हुआ है। WWE ने ये भी बात कही थी कि शायद रोमन रेंस को 6-8 हफ्तों तक रिंग से बाहर रहना पड़ सकता है। लेकिन लाइव इवेंट में रोमन ने अपना जलवा दिखाया। #RomanReigns SPEAR #BraunStrowman #WWEProvidence . . . #TripleH #Ajstyles #undertaker #FinnBalor #Sethrollins #RandyOrton #DeanAmbrose #JeffHardy #CharlotteFlair #JohnCena #RomanEmpire #SashaBanks #KevinOwens #NikkiBella #MattHardy #TheGuy #ChrisJericho #Alexabliss #BrockLesnar #WWE #Raw #ShinsukeNakamura #SDLive #HardyBoys #WWENXT #TheBigDog A post shared by Reigns Ambrose Banks Orton (@banks_reigns_ambrose_randy) on Apr 14, 2017 at 7:26pm PDT रोमन रेंस का बायां कंधा चोटिल है लेकिन वो स्पीयर मारने में कोई मौका नहीं छोड़ते है। वीडियो में देख सकते है कि पहले रोमन ने ब्रॉन को पहले पंच मारा। इसके बाद उऩ्होंने जबरदस्त स्पीयर मारकर उन्हें कॉर्नर में रखे टेबल पर गिरा दिया। वहां मौजूद फैंस का कहना था कि ये फाइट इस शो में सबसे खास थी। और दोनों सुपरस्टार्स ने यहां पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच पेबैक में कंफर्म हो चुका है लेकिन क्या ये मैच हो पाएगा ये सबसे बड़ा सवाल है? शायद हो सकता है कि रोमन रेंस की चोट की वजह से कंपनी इस मैच को ना कराए।