WWE सुपरस्टार पेज और उनके मंगेतर एल्बर्टो एल पैट्रन (डैल रियो) SiriusXM's Busted Open शो में नजर आए। शो में आकर दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ और हाल ही एयरपोर्ट पर हुई घटना के बारे में बात की। पेज ने शो के दौरान एक बड़ी स्टेटमेंट दी, जिसके बाद ये तय हो गया है कि वो जल्द से जल्द रिंग में नजर आ सकती हैं। पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज WWE में मौजूदा विमेंस रेवोल्यूशन का एक खास हिस्सा रही हैं। गर्दन की चोट के कारण वो ड्राफ्ट के बाद से ही नजर नहीं आई हैं। भले ही पेज रिंग में लंबे समय से नहीं उतरी हों, लेकिन काफी सारे विवादों के कारण उन्होंने लगातार सुर्खियां जरूर बटोरी हैं। पेज से सवाल किया गया कि क्या वो रिंग में वापसी करेंगी और समरस्लैम में दिख सकती हैं? पेज ने जवाब देते हुए कहा कि उनका हाल ही में CT स्कैन हुआ है और वो जल्द से जल्द रिंग में उतरने के लिए बेताब हैं। "मैं रिंग में लौटने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकती। मेरी गर्दन की सर्जरी को हुए लंबा समय हो गया है। मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द रिंग में उतरूं और जल्दी रैसलिंग करना चाहती हूं। इतने लंबे समय तक रैसलिंग नहीं कर पाने की वजह से अजीब सा लग रहा है।" पेज ने अब कंफर्म कर ही दिया है कि वो दोबारा WWE यूनिवर्स का हिस्सा बनना और दोनों बार विमेंस डिवीजन के रैसलरों के साथ रहना चाहती हैं। वो विमेंस डिवीजन में नई स्टार्स एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स, कार्मेला को देखकर भी काफी खुश हैं।