सुपरस्टार रूबी रायट ने इंजरी से वापसी कर ली हैं। उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है। रॉयट स्क्वायड की लीडर मई के बाद से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आईं है। वो शोल्डर इंजरी की वजह से बाहर हो गई थी। उन्होंने अपने शोल्डर की सर्जरी कराई थी। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार वो अभी वापसी नहीं कर पाएंगी। साल के अंत तक उनकी वापसी हो पाएगी। तो रॉयल रंबल में उनकी सरप्राइज एंट्री काफी मुश्किल लग रही है। ये हालांकि काफी बुरी खबर है। क्योंकि हर कोई इस सुपरस्टार को जल्द से जल्द रिंग में देखना चाहता है। From my heart to my soul ❤️ https://t.co/p6lYW4fW1y— Ruby Riott (@RubyRiottWWE) January 6, 2020रूबी के दाहिने शोल्डर में चोट लग गई थी। ये चोट मई में लगी थी लेकिन इसके बाद अगस्त में फिर उऩके बाएं शोल्डर में चोट लग गई। मई में वो अंतिम बार WWE रिंग में दिखाई दी थी। टमिना, लेसी इवांस और बैकी लिंच के साथ उनका मैच एक लाइव इवेंट में हुआ था। इसके बाद वो नजर नहीं आई। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए हमेशा वो अपनी चोट पर अपडेट देती रही। रॉयट स्क्वायड अब टूट गई है। क्योंकि लिव मॉर्गन ने भी नए कैरेक्टर में रॉ में एंट्री कर ली है। जब रूबी वापस आएंगी तो वो भी अब सिंगल मैच में नजर आएंगी।