WWE में अब एक नई बात आ गई है, क्योंकि कई महीनो बाद सैथ रॉलिन्स और जॉन सीना की वापसी हो चुकी है। और कहा जा रहा है की WWE अगले हफ्ते एक और बड़े स्टार की वापसी करा सकती है। ये स्टार है ब्रे वायट, खबरों के अनुसार ब्रे अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं, और उन्हे एक्शन के लिए स्वस्थ बता दिया गया है। अब इस बात की घोषणा भी हो गई है की स्मैकडाउन और रॉ अलग हो जाएंगे। इसलिए कहा जा रहा है की ब्रे पर फैसला हो गया है की वो किस शो में जा रहे हैं। कहा जा रहा है की वो रॉ में ही रुक सकते हैं। वहीं उनकी टीम के बाकी सदस्य एरिक रोवन और ब्रॉन स्ट्रोमन भी उन्हे जॉइन करेंगे। कल हमने आपको बताया था की WWE जल्द ही ब्रे के साथ एक ऐसा कैरक्टर लाने वाली है जो काफी अजीब होगा। और ये किरदार सिस्टर एबीगेल भी हो सकता है। सिस्टर एबीगेल का ब्रे काफी बार ज़िक्र कर चुके हैं। अब देखते हैं की ब्रे की वापसी किस रूप में होगी। और सबसे बड़ी बात ये है की वो आने वाले समय में किस शो में जा रहे हैं। ब्रे जिस भी शो में रहेंगे निश्चित ही लोग उन्हे अच्छा समर्थन देंगे ही।