5 महीनों बाद लॉस एंजेलिस में दिखाई दिया चोटिल WWE Superstar, कई अन्य स्टार रेसलर्स भी आए नज़र

cody rhodes wwe
कोडी रोड्स को कई महीनों बाद लॉस एंजेलिस में देखा गया

Cody Rhodes: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय चोट के कारण WWE से ब्रेक पर चल रहे हैं। उन्हें दायीं चेस्ट मसल में आई चोट की वजह से इस साल जुलाई के बाद से टीवी पर नहीं देखा गया है। ये चोट उन्हें हैल इन ए सैल (Hell in a Cell 2022) के मैच की तैयारी के दौरान आई थी, इसके बावजूद उन्होंने इवेंट में सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक यादगार मैच लड़ा।

इस ब्रेक के दौरान उन्होंने खाली समय को व्यर्थ नहीं जाने दिया है क्योंकि वो द मिज़ के साथ WWE 2k23 वीडियो गेम की शूटिंग कर रहे हैं। अब Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार जॉनी गार्गानो, डॉमिनिक मिस्टीरियो, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और रे मिस्टीरियो भी इस वीडियो गेम की शूटिंग के लिए लॉस एंजेलिस में मौजूद हैं।

मिज़ की पत्नी मरीस को भी देखा गया, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि वो यहां वीडियो गेम की शूटिंग के लिए मौजूद थीं या किसी अन्य कारण से। पॉल हेमन और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, ट्रिपल एच और बैड बनी भी लॉस एंजेलिस में दिखाई दिए।

WWE WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के लिए बड़े प्लान तैयार किए जा रहे

फैंस को द अमेरिकन नाइटमेयर की वापसी का इंतज़ार करते-करते कई महीने बीत चुके हैं और अभी उनके रिटर्न की कोई तारीख सामने नहीं आई है। मगर एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने WrestleMania 39 में उनके लिए बड़े प्लान तैयार किए हैं। Fightful Select की रिपोर्ट में कहा गया कि द मिज़ और कोडी रोड्स ने लॉस एंजेलिस में अगले साल मेनिया के लिए भी शूटिंग की है।

इस रिपोर्ट के अनुसार कोडी रोड्स की वापसी WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में संभव है और ये पहले ही तय है कि कोडी को मेनिया में बड़ा मैच मिलने वाला है। काफी फैंस का मानना है कि कोडी 2023 Royal Rumble मैच में सरप्राइज़ एंट्री लेंगे, वहीं कुछ अन्य लोगों का मानना है कि रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप सफर का अंत द अमेरिकन नाइटमेयर के हाथों होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now