Slammiversary 2017 पर नज़र आया WWE का सुपरस्टार

19601086_1739227923041760_5408965876067197689_n-1499065561-800

स्लैमीवर्सरी 2017 पर WWE सुपरस्टार पेज पहली सीट पर एक ईगल-आई फैन के रुप में नज़र आई। आपको बता दें कि स्लैमीवर्सरी इम्पैक्ट रैसलिंग का एक्सक्लूसिव पीपीवी इवेंट है। इससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WWE के प्रतिद्वंद्वी के रुप में इम्पैक्ट रैसलिंग है और WWE नहीं चाहता है कि उसका कोई भी सुपरस्टार उनके प्रतिद्वंद्वी के शो पर जाए। 2008 में जब रॉबी इम्पैक्ट जोन में दिखाई दिए थे और वह एपिसोड लाइव टीवी पर भी आ रहा था, जिसमें रॉबी अपने असली नाम से नज़र आए थे, लेकिन जैसे ही WWE को इस बात क का पता चला, WWE के अधिकारियों ने तुरंत उनसे शो को छोड़ने को कहा। फिलहाल पेज को अभी WWE में वापसी करनी बाकी है, वह जून 2016 से गर्दन की चोट से जूझ रही हैं। इसके अलावा पेज पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो एल पैर्टन (डेल रियो) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसी अफवाहें थी कि पेज जल्द ही WWE पर वापसी करने वाली है, और अभी तक स्पष्ट नहीं है कि WWE ऑफिसियल इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। इसकी कहने की जरुरत नहीं है कि वह उनसे खुश नहीं है। इससे पहले पेज और एल्बर्टो डैल रियो के रिश्ते टूटने की खबरें आई थी, लेकिन रैसलिंग ऑर्ब्जवर रेडियो के मुताबिक ये खबर सामने आई है कि पिछले बुधवार को पेज और एल्बर्टो डैल रियो एक बार फिर साथ आ गए है। WWE रोस्टर पर पेज सबसे टैलेंटड विमेंस में से एक है, लेकिन वह अभी तक इसमें अपने पैर नहीं जमा पाई है। ऐसी अफवाहें था कि पहली NXT चैंपियन जल्द ही WWE में अपनी एक जगह बना लेंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हमारे ख्याल से अगल पेज WWE पर वापसी करती है तो निश्चित ही वह सफलता हासिल करेंगी और WWE में अपना लंबा करियर बना सकेंगी, लेकिन स्लैमीवर्सरी पर उनको देखने के बाद हमें पेज की वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। लेखक: प्रत्याय घोष अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications