ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए एंबुलेंस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी। रोमन रेंस ने अपनी हार के बाद स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में डालकर उसका एक्सीडेंट करा दिया। बड़ी मशक्कत के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक्सीडेंट हुई एंबुलेंस से निकाला गया। निकलने के बाद स्ट्रोमैन के माथे और कोहनी से खून बह रहा था। WWE.com ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट पर अपडेट दिया है। अपनी वेबसाइट पर WWE ने लिखा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का ध्यान फिलहाल उनके पर्सनल फिजिशियन रख रहे हैं और उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस बात की कोई जानकारी किसी को भी नहीं दी जाएगी। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के ऑफिस के मुताबिक, जब भी ब्रॉन स्ट्रोमैन लड़ने के लिए फिट होंगे, तो इस बात की सभी को जानकारी दे दी जाएगी। आपको बता दें कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस पर ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी जीत की खुशी मना रहे थे, तभी रोमन रेंस ने बाहर आकर स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में बंद किया और वो एंबुलेंस ड्राइव करके लगे गए। रोमन रेंस ने एरीना के अंदर पार्किंग एरिया में जाकर एंबुलेंस रोकी। सभी को लगा कि अब रोमन, स्ट्रोमैन को बाहर निकालकर मारेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए एंबुलेंस को बैक करते हुए पिछले हिस्से का एक्सीडेंट करा दिया। टक्कर की वजह से एंबुलेंस के पिछले का हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया। WWE अधिकारियों ने काफी मेहनत के बाद स्ट्रोमैन को सुरक्षित निकाला,लेकिन उन्हें चोट लगी हुई थी। मैडिकल अधिकारियों ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के निकलने के बाद उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन स्ट्रोमैन किसी की सुने बगैर खुद ही चले गए। आज हुई रॉ में भी ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर नहीं आए। स्ट्रोमैन को वाकई चोट लगी है या नहीं, इस बात का पता आने वाले हफ्तों में ही चलेगा। वैसा देखा जाए तो उनकी चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा भी हो सकती है और वो जल्द वापसी कर रोमन रेंस के साथ फिर से दुश्मनी को शुरु कर सकते हैं।