Create

WWE के मौजूदा चैंपियन की वापसी और इंजरी को लेकर उनके साथी रेसलर ने दिया बहुत बड़ा अपडेट

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Xavier Woods: WWE NXT टैग टीम चैंपियन होने के बावजूद ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) इस समय एक्शन से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल 27 दिसंबर से वो एक्शन में नज़र नहीं आए। लाइव इवेंट में जरूर उन्होंने कुछ समय पहले मैच लड़ा था।

WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने ज़ेवियर वुड्स को लेकर कही बड़ी बात

पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि इंजरी के कारण वो एक्शन से बाहर चल रहे हैं। बाद में उनके टैग टीम पार्टनर कोफी किंग्सटन ने इस बात को कंफर्म किया था। New York Post को हाल ही में कोफी किंग्सटन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने ज़ेवियर वुड्स की इंजरी के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

वुड्स इस समय रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वो जल्द से जल्द फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं है कि उनकी वापसी कब होगी। कब वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे ये भी अभी तक नहीं पता है।

वुड्स इस समय काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि कोफी किंंग्सटन लगातार मुकाबले लड़ रहे हैं। ऑफ टीवी भी उन्होंने दो शानदार सिंगल्स मुकाबले लड़े। कोफी ने कहा कि इस समय वुड्स एक्टिव नहीं है लेकिन फिर भी हमारी स्टोरीलाइन जारी रहेगी। आपको बता दें पिछले महीने ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने प्रिटी डेडली को हराकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

वुड्स की वापसी कब होगी अब ये देखने वाली बात होगी। WWE Royal Rumble 2023 का आयोजन 28 जनवरी को होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोफी किंग्सटन का हमेशा से मेंस रॉयल रंबल मैच में जलवा देखने को मिला। आसानी से वो एलिमिनेट नहीं होते। फैंस को बहुत उत्साहित वो करते हैं। इस साल भी वो रंबल मैच में एंट्री करेंगे। अगर तब तक वुड्स फिट हो गए तो फिर वो भी रंबल मैच में नज़र आ सकते हैं। कोफी ने ये तो बता दिया है कि उनकी वापसी के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। इसका मतलब उनकी इंजरी काफी गंभीर थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment