WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा लेकिन मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रिकोशे (Ricochet) को बड़ा झटका लगा। कुछ हफ्ते पहले रिकोशे ने सैमी जेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लगातार दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।WWE@WWEThanks to @humberto_wwe, @AngelGarzaWwe steals one over @KingRicochet!#SmackDown6:40 AM · Mar 26, 2022556142Thanks to @humberto_wwe, @AngelGarzaWwe steals one over @KingRicochet!#SmackDown https://t.co/4DTalRmtxcWWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रिकोशे को इस हफ्ते मिली करारी हाररिकोशे को WWE ने इस महीने बड़ा पुश दिया। शायद इस पुश के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। सैमी जेन ने नाकामुरा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। ऐसा लगा कि उनका चैंपियनशिप रन लंबा चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ हफ्ते बाद ही सैमी जेन को रिकोशे ने हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रिकोशे का मुकाबला एंजल गार्जा के साथ चैंपियनशिप कंटेंडर के लिए हुआ। हम्बर्टो ने इस मैच में एंजल का साथ दिया। एंजल ने रिकोशे को रोलअप करते हुए जीत हासिल कर ली। रिकोशे ने इसके बाद हम्बर्टो को मैच के लिए पुकारा। इस मैच में एंजल ने हम्बर्टो का साथ दिया। काउंट आउट के जरिए रिकोशे की फिर से हार हो गई थी।WrestleMania से पहले रिकोशे की ये हार किसी को समझ नहीं आई। चैंपियन रहते हुए भी रिकोशे को हार का सामना करना पड़ा। आगे जाकर उन्हें इससे नुकसान हो सकता है। WWE ने पहले उन्हें अचानक चैंपियन बना दिया और इसके बाद लगातार दो हार एक ही एपिसोड में उनकी हो गई। ऐसा लग रहा है कि रिकोशे के लिए WWE ने कोई लंबा प्लान नहीं बनाया है। जल्द ही वो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी हार सकते हैं। WrestleMania 38 में उन्हें इस बार बड़ा झटका लग सकता है।फैंस की पहले से मांग थी कि रिकोशे को बड़ा पुश दिया जाए। WWE ने रिकोशे को बड़ा पुश नहीं दिया था। लगातार हर हफ्ते रिकोशे रिंग में नजर भी नहीं आए। इस महीने जरूर रिकोशे के लिए WWE ने थोड़ा बहुत सोचा और उन्हें चैंपियन बना दिया। अब देखना होगा कि रिकोशे का चैंपियनशिप रन आगे कैसा चलेगा। इस हार से जरूर वो भी दुखी हुए होंगे।