PWMania की रिपोर्ट के अनुसार, रैसलमेनिया 33 में डीन एंब्रोज और बैरन कॉर्बिन के बीच होने वाला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मेन कार्ड में सबसे पहला मैच हो सकता है। इसका मतलब ये है कि रैसलमेनिया 33 पिछले दो रैसलमेनिया की परंपरा को बनाए रखेगा। पिछले दो रैसलमेनिया में भी सबसे पहला मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। एंब्रोज और कॉर्बिन के बीच एलिमिनेशन चैंबर से लड़ाई चल रही है। एलिमिनेशन चैंबर में डीन ने कॉर्बिन को एलिमिनेट किया था। जिसके बाद गुस्से में आकर कॉर्बिन ने मैच के बीच में डीन की पिटाई कर दी। और इसके बाद इन दोनों के बीच में स्मैकडाउन के सभी एपिसोड में फाइट देखने को मिली। इसके बाद ये लड़ाई तब आगे बढ़ी जब बैकस्टेज में पाइप से कॉर्बिन ने बुरी तरीके से डीन की पिटाई कर डाली। और इसके बाद उन्होंने एंब्रोज को इस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।
वैसे रैसलमेनिया 28 के बाद से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पहला सिंगल मैच होगा। रैसलमेनिया 28 में बिग शो ने कोडी रोड्स को हराया था। अफवाहों की मानें तो इस मैच में बैरन कॉर्बिन जीत हासिल करेंगे। और इस जीत के साथ ही बैरन पहली बार कोई WWE चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। क्योंकि बैरन कॉर्बिन काफी लंब वक्त से अपने आपको आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है। WWE भी चाहता है कि बैरन को एक बड़ा पुश मिले। और उन्हें पुश करने के लिए रैसलमेनिया से अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती है। अगर एंब्रोज अपना टाइटल डिफेंड कर लेते है तो वो रॉब वेन डैम, क्रिस जैरिको, द रॉक जैसे सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। जिन्होंने अपना टाइटल डिफेंड किया था। रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 2 अप्रैल को इस इवेंट का भव्य आयोजन होगा। और उम्मीद है कि यहां सबसे पहला मैच इंटरकॉन्टिनेंटल का होगा। फैंस भी चाहते है कि सबसे पहला मैच शानदार होगा।