पिछले हफ्ते की रॉ में कर्ट एंगल नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने ऑफिशियली एलान किया है कि आने वाली रॉ में यानी कल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। जिसमें डीन के सामने द मिज की चुनोती होगी, साथ ही मिज के पास सातवीं बार इस खिताब पर कब्जा करने का सुनहरा मौका होगा। पिछले हफ्ते की रॉ में डीन एम्ब्रोज और ब्रे वायट का मैच हुआ। द मिज ने इस मैच में डीन को परेशान किया जिसके कारण डीन को हार झलेनी पड़ी जबकि मैच के बाद मिज ने डीन पर हमला किया और साफ किया कि वो उन्हें अगले हफ्ते हराने वाले हैं। "When I beat you for the #ICTitle the whole world... will look at me as the #ICChampion and simply say AWWWEESSSSOME!" - @mikethemiz #RAW pic.twitter.com/O2Tmp7bMnC — WWE (@WWE) May 9, 2017 आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ जिसमें फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और द मिज ने हिस्सा लिया। हालांकि उम्मीद थी कि इस मैच में सैथ रॉलिंस या फिन बैलर की जीत होगी लेकिन समोआ जो ने सैथ रॉलिंस पर हमला किया जबकि फिन बैलर को ब्रे वायट ने सिस्टर एबीगेल दे दिया। जिसका फायदा मिज ने उठाया और मैच जीत लिया। हालांकि ऐसा नहीं है कि इन दोनों का फिउड पहली बार देखा गया है, इससे पहले भी इन दोनों को बीच बेल्ट को लेकर लड़ाई देखी गई हैं। रैसलमेनिया के बाद हुए सुपरस्टार्स के साथ शेक अप में मिज और मरिस ने सीना और बैला के रुप में रॉ में एंट्री की थी उस वक्त डीन वहां आए थे और फिर से बुझती हुई आग को हवा दी थी और फिउड का आगजा किया था जो काफी एपिसोड में देखने को मिला। देखना होगा कि अब रॉ में द मिज सातवीं बार खिताब जीतते है या फिर डीन अपनी बादशाहत को कायम रखेंगे। इस वीडियो के अंत में देख सकते हैं कि कैसे मिज ने डीन को चैलेंज किया है।