द मिज़ ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। द मिज़ कल रॉ से अपने कमबैक टूर की शुरुआत करेंगे। द मिज़ ने एक्सट्रीम रूल्स के बाद रॉ टॉक शो में एलान किया कि वो रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कमबैक टूर सेलेब्रेशन टूर को होस्ट करेंगे। द मिज़ कल होने वाली रॉ में किस तरह से अपने खास सैगमेंट को होस्ट करेंगे, उसमें क्या-क्या बातें होंगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि द मिज़ के सेलेब्रेशन के दौरान डीन एम्ब्रोज़ पर उनकी जीत, क्रिस जैरिको के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने को लेकर ही बात हो सकती है। 2011 में WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद द मिज़ ने काफी समय मिड कार्ड में बिताया। उन्होंने रॉ के 1000वें एपिसोड में साल 2012 में क्रिश्चन को हराया और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की बादशाहत की तरफ कदम बढ़ाया। उसके कई साल बाद तक द मिज़ ने कई बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। क्रिस जैरिको के बाद द मिज़ दूसरे रैसलर बन गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। हालांकि उनका ये रिकॉर्ड रॉब वैन डैम और जैफ जैरेट के साथ टाई है। एक्सट्रीम रूल्स में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ हुए मैच में शर्त थी कि अगर एम्ब्रोज़ डिसक्वालीफाई हो जाते हैं, तो वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवा देंगे। द मिज़ ने उन्होंने बिना डिसक्वालीफिकेशन के ही मात दे दी। द मिज़ एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतक 7वीं बार चैंपियन बने हैं। सबसे ज्यादा IC चैंपियन बनने का रिकॉर्ड क्रिस जैरिको के नाम है, जोकि 9 बार IC चैंपियन रह चुके हैं। ऐसा भी हो सकता है कि फैंस को कल रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का कोई नया कंटैंडर देखने को मिल जाए तो द मिज़ के सैगमेंट में आकर खलल डाले। द मिज़ की बात करें तो पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने आप में जबरदस्त सुधार किए हैं, और वो कंपनी के सबसे अच्छे और सेफ वर्कर्स में से एक हैं।