रैसलमेनिया 34 में सैथ रॉलिंस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद से ही टाइटल को लगातार डिफेंड किया है। पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने WWE रॉ रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स को टाइटल मैच के लिए ओपन चैलेंज किया। मोजो राउली ने पिछली बार सैथ के चैलेंज का जवाब दिया, लेकिन उन्हें टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा। अगले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन केविन ओवंस देंगे। केविन ओवंस ने एक वीडियो के जरिए सैथ रॉलिंस के चैलेंज को स्वीकार किया और बताया कि लंदन में होने वाली रॉ में उनके और सैथ रॉलिंस के बीच टाइटल मैच होगा। WWE द्वारा जारी की गई वीडियो में केविन ओवंस ने कहा, "मैं अभी स्पेन में हूं और लाइव इवेंट में शानदार मैच लड़कर आया हूं। मैंने शो के दौरान ऐसा मैच लड़ा, जिसे फैंस भूल नहीं पाएंगे। सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए ट्वीट की वजह से मेरी दिलचस्पी काफी बढ़ गई। मैं सैथ रॉलिंस के चैलेंज को स्वीकार करता हूं। मेरे जैसा फाइटिंग यूनिवर्सल चैंपियन अभी तक कोई नहीं हुआ है, मैंने सबसे ज्यादा बार अपने टाइटल को डिफेंड किया है। मैं अगली मंडे नाइट रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए आ रहा हूं।"
दरअसल केविन ओवंस द्वारा चैलेंज स्वीकारने की वजह सैथ रॉलिंस है। सैथ रॉलिंस ने ट्वीट करके बताया था कि वो लंदन में होने वाली रॉ में ओपन चैलेंज देंगे। सैथ ने कहा था, "लंदन में होने वाली रॉ के लिए फिर से ओपन चैलेंज करने के बारे में सोच रहा हूं। पिछले हफ्ते मोजो राउली ने अपने करियर को दांव पर लगाया था। अगले हफ्ते देखने की कोशिश करता हूं कि ऐसा कौन करेगा।"
WWE रॉ के लिए मैच अब फिक्स हो चुका है। लंदन के फैंस को सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच IC चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा।