WWE की रिंग एनाउंसर रैने यंग के बारे में 5 दिलचस्प बातें

WWE के ऊपर सभी की नजरें रहती हैं। वहीं इसमें काम करने वाले सुपरस्टार्स पर भी सभी की नजरें रहती हैं। करोड़ों फैंस WWE के पूरी दुनिया में है। WWE में काम करने वाले एनाउंसर पर भी दुनियाभर की नजरें टिकी रहती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रैने यंग हैं। जो अपनी शानदार अदाओं के लिए जानी जाती है। वो रिंग में फाइट करने आ रहे सुपरस्टार्स का परिचय कराती हैं। वैसे यहां कई एनाउंसर है लेकिन रैने यंग हर फैंस के दिल में राज करती हैं। बड़े इवेंट में भी रैने यंग ही सब से आगे रहती है। रैने यंग अपनी सुंदरता के लिए भी जानी जाती है। रैने यंग के बारे में कुछ खास बातें।

Ad

पूर्व चैंपियन से की शादी

रैने यंग ने WWE में काम करते हुए ही अपना जीवनसाथी चुना। तीन साल डेट करने के बाद रैने यंग ने पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज से शादी की। हालांकि डीन एंब्रोज अभी रिंग में नहीं है। पिछले साल चोट लगने के कारण वो बाहर हो गए थे। समरस्लैम में उनकी वापसी की उम्मीद की जार रही है।

स्लैमी अवॉर्ड विजेता हैं रैने यंग

रैने यंग को फेवरेट वेब शो के लिए स्लैमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। जिसके बाद वो काफी प्रसिद्ध हो गई थी। उनकी खूबसूरती पर और चार चांद लग गए थे।

रैने यंग के मेंटर

WWE लैजेंड JBL और अमेरिकन कमेंटेटर माइकल कोल को रैने यंग अपना मेंटर मानती है। माइकल कोल लगभग 20 साल से कमेंट्री कर रहे हैं।

2012 से पहले कहां किया था काम?

रैन यंग को साल 2012 में WWE साइन किया था। इससे पहले वह 'The Score Television Network' के लिए काम किया करती थी।

रैने यंग जूतों से करती हैं नफरत

रैने यंग के बारे में कहा जाता है कि वो शूज नहीं पहनती है। उन्हें शूज से काफी नफरत है। उन्हें कई मौकों पर खाली पैर या फिर सैंडल में देखा गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications