WWE stats and info ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के मेन इवेंट में का हिस्सा रहने वाले ब्रॉक लैसनर का यह मंडे नाइट रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी में यह पहला मैच था। Since he was a SmackDown Superstar in 2003-2004, #WWEGBOF is officially @BrockLesnar's first match on a #RAW-branded PPV. — WWE Stats & Info (@WWEStats) July 10, 2017 ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड किया। लैसनर ने चैंपियनशिप मैच को समोआ जो को मात दी। अफवाहों की माने, तो ब्रॉक लैसनर अब अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। इसके अलावा बीस्ट ब्रॉक लैसनर अगले साल रैसलमेनिया 34 तक चैंपियन बने रहे सकते हैं, जहां वो अपने टाइटल को रोमन रेंस के खिलाफ ड्रॉप कर देंगे। जैसे की ट्वीट में दिया हुआ है कि लैसनर 2002 में स्मैकडाउन का ही हिस्सा थे और वो उस समय सिर्फ कॉमन पीपीवी में स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी में ही हिस्सा लेते थे। पिछले साल हुए ब्रांड स्पलिट उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ बिग 4 पीपीवी में हिस्सा लिया, लेकिन अब चीजें काफी बदल गई है। वो समरस्लैम के बाद होने वाले मंडे नाइट रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी नो मर्सी में भी हिस्सा लेंगे, जिसके लिए उन्हें हाल ही में एडवर्टाइज किया गया था। ब्रॉक लैसनर ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के बाद होने वाले मंडे नाइट रॉ के पहले एपिसोड में भी शिरकत करेंगे। इस हफ्ते रॉ में इस कहानी पर से पर्दा उठ सकता है कि उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। हालांकि अगर पुराने ट्रेंड को सच माने, तो हो सकता है कि इस हफ्ते रॉ में सिर्फ पॉल हेमन ही आए और प्रोमो देकर चले जाए और समरस्लैम के लिए कहानी को अगले हफ्ते के लिए टाल दिया जाए। यह काफी हैरान करने वाली बात है कि लैसनर ने अबतक रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी में हिस्सा नहीं लिया है। हांलांकि हर चीज की शुरुआत होती है और निश्चित ही आखिरी मौका नहीं होगा, जब लैसनर रॉ के पीपीवी में नज़र आए होंगे।