रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का आखिरी पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चैंबर हुआ। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में WWE चैंपियनशिप मैच था जो एलिमिनेशन चैंबर में हुआ। इस मैच में जॉन सीना, ब्रे वायट, एजे स्टाइल्स, द मिज, डीन एम्ब्रोज और बैरन कॉर्बिन ने हिस्सा लिया। इस शानदार मैच को ब्रे वायट ने जीता साथ ही पहली बार ब्रे ने अपने करियर में चैंपियनशिप जीती। नजर डालते है एलिमिनेशन चैंबर की कुछ तस्वीरों पर-
एलिमिनेशन चैंबर की शुरुआत जॉन सीना और एजे स्टाइल्स से हुई
1 / 10
NEXT
Published 13 Feb 2017, 17:23 IST