ऐसा लग रहा है कि
रोमन रेंस,
सैथ रॉलिंस और
डीन एंब्रोज एक बार साथ आकर दोबारा शील्ड बनाने के काफी करीब हैं। हालांकि अगले हफ्ते की रॉ में अगर यह साथ आते हैं, तो उसको लेकर एक महत्वपूर्ण फैक्ट सामने आया है।
शील्ड ने अपने डेब्यू के साथ ही से WWE यूनिवर्स को अपनी टीम की ताकत दिखाई और अलग होने से पहले यह टैग टीम चैंपियन और यूएस चैंपियनशिप के साथ इनका सफर काफी दमदार रहा।
WWE पिछले कुछ समय से शील्ड के रीयूनियन को टीज कर रहे हैं। समरस्लैम से पहले एंब्रोज और रॉलिंस एक साथ आए और उसके बाद यह सवाल खड़ा होने लगा कि रेंस भी इनके साथ मिलकर शील्ड को कब पूरा करेंगे।
काफी समय अलग रहने के बाद यह तीनों एक साथ रेड ब्रांड पर आए, तो फैंस के अंदर शील्ड को एक बार फिर साथ देखने की दिलचस्पी बढ़ गई। बहुत बार ऐसा लगता है कि WWE बिना किसी कारण के ही चीजों को कराती है, लेकिन असल में हर एक पहल के पीछे कुछ न कुछ प्लानिंग जरूर होती है।
आपको बता दें कि पांच साल पहले शील्ड इंडियानापोलिस में ही एक साथ आई थी, इसके बाद 2 जून 2014 को सैथ रॉलिंस ने जब अपने भाईयों को धोखा दिया, तो वो भी इंडियानापोलिस में ही हुआ।
फैंस को अब बता दें कि अगले हफ्ते की रॉ भी इंडियानापोलिस में ही होगी। जिस तरह से WWE ने इस हफ्ते की रॉ का अंत किया, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा कि यह तीनों एक साथ ही नजर आएंगे।
शील्ड एक साथ आकर TLC पीपीवी में 6मैन टैग टीम मैच लड़ सकते हैं। वैसे भी रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर से भिड़ने से पहले रेंस इससे खुद को बिजी रखना चाहेंगे। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज इस समय टैग टीम चैंपियन हैं, तो यह भी कुछ बड़ा न मिलने तक वो भी चैंपियन बने रहेंगे।
Published 03 Oct 2017, 15:32 IST