#2 रैसलमेनिया में द रॉक कभी ही वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल नहीं रहे
द रॉक WWE के सबसे अच्छे परफॉर्मर हैं लेकिन वें कभी भी रैसलमेनिया से ख़िताब लेकर बाहर नहीं निकले। द रॉक लगातार तीन साल रैसलमेनिया में दिखे। 15,16 और 17 रैसलमेनिया में उन्होंने वर्ल्ड टाइटल के लिए मुकाबला किया। दो बार स्टीव ऑस्टिन ने और एक बार ट्रिपल एच ने उन्हें हराया। एक दशक बाद वें वापस रैसलमेनिया में खिताबी मैच के लिए दिखे और इस बार उन्हें जॉन सीना ने हराया। पिछले साल का जॉन सीना के खिलाफ नॉन टाइटल मैच ही एकमात्र मैच है, जो रॉक ने रैसलमेनिया में जीता।
Edited by Staff Editor