न्यू फेस ऑफ़ फियर और डीमन किंग को स्थापित करने के लिए एक दिलचस्प लड़ाई

finn balor

ब्रे वायट WWE के एक करिश्माई और बहुत ही टैलेंटेड रैसलर है, मगर उनका इस्तमाल WWE अच्छे से नहीं कर पाया है। उनकी माइक स्किल्स और उनके प्रोमोज कभी भी उनकी कमजोरी नहीं थी मगर जिस तरह से उनका इस्तमाल किया गया है वह एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से वे नाकाम साबित हुए हैं । एक ऐसा आत्म घोषित भगवान् जो हर स्थापित रैसलर् से हार जा रहा है वो उस जादूई माहौल को नहीं बना पाएगा जो एक डेडमैन ने बनाया था। WWE क्रिएटिव को बहुत जल्द ही ब्रे वायट को फिर से एक न्यू फेस ऑफ़ फियर के रूप में स्थापित करना होगा, ताकि रोस्टर में हर सुपरस्टार को ये एक खतरा साबित हो । यह मुमकिन है अगर इस झगडे की शुरुआत की जाए। जैसे ही 2017 की शुरुआत होती है WWE को फिन बेलर को RAW में वापस लाना चाहिए ताकी वो अपना यूनिवर्सल टाइटल जीत पाएं जिसको उन्होंने कभी खोया ही नहीं था। WWE फैंस एक ही बार में उनके तरफ हो जाएंगे जब वे सैन एंटोनियो में रॉयल रम्बल में अपनी वापसी करते हैं फैंस उन्ही की जीत चाहेंगे मगर उनको उस मैच में थोड़े हील वाली खूबियां दिखानी चाहिए भले ही उन्हें फैंस का समर्थन मिले लेकिन उनहे सभी फैन फेवरेट जैसे सेथ रॉलिन्स , डीन एम्ब्रोज़ , जॉन सीना और रैंडी ओर्टन को एलिमिनेट करके यह मैच अपने नाम करना चाहिए । अगली रात रॉ में बेलर को पॉल हेयमन के साथ आना चाहिए जहां पॉल हेयमन उनके मेनेजर के रूप में दिखेंगे। वहाँ हेयमन यह एलान करेंगे कि यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप से बड़े टाइटल के काबिल हैं और इसीलिए बेलर अपने इस मौके को रैसलमेनिया में इस्तमाल करना चाहेंगे और WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे और इसी तरीके से स्मैक डाउन लाइव की ओर बढ़ेंगे और वो भी एक हील के रूप में। अगले स्मैक डाउन के एपिसोड में बेलर और हेयमन को डीन एम्ब्रोज़ इंटरप्ट करेंगे जिसमे डीन एम्ब्रोज़ कहेंगे कि वे उनका रॉयल रम्बल से पहले तक खूब सम्मान करते थे मगर इस हरकत से अब बेलर उनकी नजरों में गिर चुके हैं। वे बेलर को अगले स्मैक डाउन पे-पर-व्यू के लिए चैलेंज करते हैं और इस मैच में जो जीतेगा वो ए जे स्टाइल्स से रैसलमेनिया में टाइटल के लिए मुकाबला करेगा। इस मैच को बेलर जालसाज़ी से जीत जाते हैं। उस रात से लेकर रैसलमेनिया कि रात तक स्मैक डाउन लाइव में खूब सारे ऐसे कारनामे होंगे जिसमे इंडस्ट्री के दो सबसे अच्छे वक्ता पॉल हेयमन और ए जे स्टाइल्स अपना जलवा बिखेरेंगे। स्टाइल्स के साथ द क्लब का होना उनकी जीत का रास्ता साफ़ करदेगा वहीं दूसरी ओर हेयमन को रिंगसाइड से बैन करदिया जाएगा डेनियल ब्रायन के द्वारा ताकि डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुई जालसाज़ी को बेलर, हेयमन की मदद लेकर दोहरा ना पाए । इन दोनों सर्वश्रेष्ठ रैसलर्स के बीच एक शानदार मैच होता है और तब तक जारी रहता है जब तक क्लब इसमें दखल नहीं देता है। यहां एक रोचक और अप्रत्याशित घटना होती है जब द क्लब जिससे उम्मीद की जा रही थी कि वे बेलर पर हमला करेंगे मगर ऐसा न करके, वे पलट कर ऐ जे स्टाइल्स पर हमला करदेते हैं और बेलर अपना दूसरा टाइटल जीतने में सफल हो जाते हैं । इसके बाद अगली रात स्मैक डाउन लाइव में पॉल हेयमन और बेलर क्लब सेलिब्रेशन करते हैं और पूरे रोस्टर में एक खुली चुनौति देते हैं कि जिसमे हिम्मत है आकर लड़के दिखाए। ऐ जे स्टाइल्स दौड़ते हुए वापस आते हैं अपने री मैच के लिए जिसको बेलर धोखा धड़ी से जीत जाते हैं क्लब की मदद लेकर फिर उसके बाद बेलर हर टॉप बेबी फेस सुपरस्टार से लगातार जीत हासिल करते जाते हैं जिनमें शामिल हैं बड़े बड़े नाम जैसे कि जॉन सीना, रैंडी ओर्टन , सेथ रॉलिन्स , डीन एम्ब्रोज़ आदि । ऐसा होने के बाद वे एक रात पॉल हेयमन के साथ स्मैक डाउन लाइव में अपने लगातार अपराजित होने का गुणगान करते हैं और वो सभी बेबी फेस को बुलाकर कहते हैं कि कोई भी इंसान ऐसा नहीं बचा है जो फिन बेलर को हरा सकता है और इसी मौके में सभी लाइट्स बंद हो जाती हैं और जानी पहचानी सा संगीत बजता और फिर जब वापस उजाला होता है तो ब्रे वायट खड़े होते हैं और क्लब के दोनों सदस्य गैलोस और एंडरसन गिरे हुए होते हैं और ब्रे वायट के हाथ में माइक होता है और वो कहते हैं कि कोई इंसान बेलर को हरा नहीं सका है मगर अब तुम्हारे सामने इंसान नहीं भगवान् खड़ा हुआ है। इस मौके से ब्रे वायट को बेबी फेस बनाया जा सकता है और उनहे WWE यूनिवर्स में फिर से पॉपुलर बनाया जा सकता है। इस झगड़े को एक शानदार बैटल बनाने के लिए हेयमन और ब्रे वायट की भाषणबाजी ही काफी होगी और इसके अलावा इन खिलाडियों के शानदार एंट्रेंस, क्लब और वायट फैमिली के बीच की भिड़ंत भी बहुत मददगार साबित होंगी। इस झगड़े की मदद से नाही सिर्फ ब्रे वायट और फिन बेलर का करियर ऊंचाई पर जाएगा बल्कि इससे क्लब और वायट फैमिली का भी बहुत फायदा होगा।