WWE एक्सट्रीम रूल्स के ये आंकड़े आपको हैरानी में डाल देंगे

जब भी हम किसी रैसलिंग पीपीवी के बारे में सोचते हैं तो हमारे जहन से सबसे पहले नंबर्स आते हैं। WWE का इतिहास का पुराना और बड़ा रहा है। जिसकी बदौलत आंकड़े जुटा पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता। 2016 का एक्सट्रीम रूल्स अपने आप में बेहद खास होगा। एक्सट्रीम रूल्स का मैच कार्ड काफी अच्छा नजर आ रहा है, जिसकी वजह से ये पीपीवी मजेदार हो सकता है। पिछले एक्सट्रीम रूल्स से जुड़े कुछ आकंड़ों पर नजर डालते हैं जिससे कि दर्शकों को रोचक जानकारी मिले और उनसे कुछ मजेदार चीज छूट ना पाए। # जॉन सीना का रिकॉर्ड fact 1 जॉन सीना का इस बार के एक्सट्रीम रूल्स में ना होना काफी बड़ा धक्का है। ना सिर्फ वो एक स्टार पावर वाले रैसलर हैं बल्कि एक्सट्रीम रूल्स में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ये पहला एक्सट्रीम रूल्स होगा, जिसमें जॉन सीना शामिल नहीं होंगे। एक्सट्रीम रूल्स साल 2009 में शुरु किया गया था। जॉन सीना इसमें साल 2015 तक तक लडते नजर आए हैं। जॉन सीना ने 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की। एक्सट्रीम रूल्स में सबसे ज्यादा जीत जॉन सीना के नाम है। इसमें जॉन सीना 2 बार लास्ट मैन स्टेंडिंग, 2 स्टील केज मैच और 3 मेन इवेंट में लड़ चुके हैं। # डीन एम्ब्रोज का विजय रथ जारी रहेगा ? fact 2 एक्सट्रीम रूल्स में WWE के पहले असाइलम मैच में डीन एम्ब्रोज का सामना क्रिस जैरिको के साथ होगा। फैंस इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि ये अपनी तरह का पहला मैच होगा। देखने वाली बात होगी कि WWE इसे किस तरीके से अंजाम देगी। डीन एम्ब्रोज 3 एक्सट्रीम रूल्स में हिस्सा ले चुके हैं और उन्होंने तीनों में जीत हासिल की है। साल 2013 में पहले एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने कोफी किंग्सटन को हराया था। दूसरी बार 2014 में उन्हें शील्ड का हिस्सा रहते हुए इवोल्यूशन को मात दी। पिछली बार उन्होंने ल्यूक हार्पर को हराया। ये देखने वाली बात होगी कि क्या डीन एम्ब्रोज अपनी जीत का रथ जारी रख पाएंगे। # नंबर रोमन रेंस के साथ fact 3 WWE चैंपियनशिप या द वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 12 मौकों पर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में डिफैंड की गई है। पहला टाइटल डिफेंस 2009 में रैंडी ऑर्टन और पिछले साल 2015 में सैथ रॉलिंस द्वारा किया गया। 12 मौकों में से 7 बार चैंपियनशिप रैसलरों द्वारा डिफैंड की गई। 70 फीसदी आंकडे साफ करते हैं कि रोमन रेंस अपना टाइटल बचा पाने में कामयाब रहेेंगे। जॉन सीना, जैक स्वैगर, शेमस, सीएम पंक, डैनियल ब्रायन, सैथ रॉलिंस अपना टाइटल बचा पाने में कामयाब रहे। जबकि ऐज, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, द मिज अपना टाइटल गवा गए। # द मिज की बेकार किस्मत fact 4 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक्सट्रीम रूल्स कुछ खास नहीं रही है। मिज इस बार सैमी जेन, केविन ओवंस और सिजेरो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते नजर आएंगे। एक्सट्रीम रूल्स में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन 3 बार डिफैंड की गई है, जिसमें तीनों बार चैंंपियन को टाइटल गंवाना पड़ा है। ये टाइटल गंवाने वाले सुपरस्टार्स रेय मैस्टीरियो, बिग शो और बिग ई हैं। इसमें फेहरिस्त में अगला नंबर द मिज का भी हो सकता है। # केविन ओवंस fact 5 इस साल के एक्सट्रीम रूल्स से जुडा सबसे रोचक आंकडे केविन ओवंस के नाम पर है। उन्होंने पिछले साल इसी समय डैब्यू किया था। वो मेन रोस्टर के सभी पीपीवी में नजर आए। ये एक बड़ी उपलब्धि है जो कि इससे पहले सिर्फ अंडरटेकर के नाम है। जिम कॉर्नेट ने एक बार उनके बारे में कहा था कि वो जिंदगी भर 200 लोगों के सामने रैसलिंग करते रहेंगे। लेकिन केविन ओवंस ने अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद किया है। उम्मीद है कि आने वाला समय केविन के लिए अच्छा होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now