एक्सट्रीम रूल्स में WWE के पहले असाइलम मैच में डीन एम्ब्रोज का सामना क्रिस जैरिको के साथ होगा। फैंस इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि ये अपनी तरह का पहला मैच होगा। देखने वाली बात होगी कि WWE इसे किस तरीके से अंजाम देगी। डीन एम्ब्रोज 3 एक्सट्रीम रूल्स में हिस्सा ले चुके हैं और उन्होंने तीनों में जीत हासिल की है। साल 2013 में पहले एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने कोफी किंग्सटन को हराया था। दूसरी बार 2014 में उन्हें शील्ड का हिस्सा रहते हुए इवोल्यूशन को मात दी। पिछली बार उन्होंने ल्यूक हार्पर को हराया। ये देखने वाली बात होगी कि क्या डीन एम्ब्रोज अपनी जीत का रथ जारी रख पाएंगे।
Edited by Staff Editor