इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में एक अजीब स्टोरी लाइन देखने को मिली जिसके चलते काफी सारे सवाल अब रॉ के जनरल मैनेजर के लिए उठ रहे हैं। कर्ट एंगल को भी लगता है रॉ की स्टोरीलाइन में डाल दिया गया और इस कहानी में कोरे ग्रेव्स भी शामिल है।
रैसलमेनिया 33 के बाद ओलंपिक गोल्ड मेडालिस्ट कर्ट एंगल को रॉ का नया जनरल मैनेजर बनाया गया। इस भूमिका को कर्ट एंगल अच्छी तरह निभा रहे हैं और अपने हिसाब से रॉ को चला रहे हैं। हालांकि कर्ट की बॉस स्टेफनी मैकमैहन मंडे नाइट रॉ में रैसलमेनिया 33 के बाद से नहीं दिखीं। रैसलमेनिया में स्टेफनी को ट्रिपल एच द्वारा गलती से धक्का लग गया था जिसके बाद वो टेबल पर गिर गई थीं।
ये स्टोरीलाइन रॉ के पहले सैगमेंट में देखने को मिली थी जब ग्रेव्स कमेंट्री बूथ छोड़कर चले गए थे। उस दौरान माइकल कोल और बूकर टी एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले स्टील केज मैच की बात कर रहे थे। हालांकि जब ग्रेव्स वहां से गए तब ब्रेक आ गया था , ब्रेक से लौटने के बाद दिखाया गया कि ग्रेव्स को किसने मैसेज भेजा जिसमें अपशब्द कहे गए है। कोरे ने मैसेज को जनरल मैनेजर कर्ट को दिखाया जिसके बाद ग्रेव्स ने दावा किया कि ये कर्ट की जनरल मैनेजर पोस्ट के लिए नहीं होगा।