हाल में ही NXT चैंपियन 'ग्लोरियस' बॉबी रूड ने कॉन्फ्रैंस कॉल के जरिए रैसलिंग पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। स्पोर्ट्सकीड़ा टीम के सवालों के जवाब देते हुए बॉबी रूड ने मेन रोस्टर में डैब्यू, TNA के बाद WWE में आने समेत काफी सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी।
सवाल: मेन रोस्टर में बुलाए जाने पर आप रॉ औऱ स्मैकडाउन में से किस ब्रैंड में जाना पसंद करेंगे ?
मेरी कोई पसंद नहीं है। दोनों ही ब्रैंड अच्छी हैं और बेहतरीन काम कर रही हैं। जो मुझे ही सूट करेगी, मैं उसी ब्रैंड में जाना पसंद करूंगा। चाहे कोई भी ब्रैंड हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। दोनों ही ब्रैंड में कमाल का टैलेंट है। कंपनी मुझे किसी भी ब्रैंड में डाले, मैं दोनों में ही अच्छा काम कर सकता हूं।
सवाल: TNA में 12 साल बिताने के बाद आपका WWE में आने का सफर कैसा रहा ?
ये सब कुछ मेरे लिए काफी आसान था। TNA छोड़ने के बाद मैंने ट्रिपल एच से काफी बात की थी। उसके बाद मैं रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान डैलस गया। जहां मैंने उनसे फेस टू फेस बात की। TNA से WWE में आने का ट्रांजिशन काफी अच्छा रहा है। सभी ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया है और मेरे साथ काम किया है। WWE और NXT में काफी सारे लोग हैं, जिनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। मैं हजार दफा कह चुका हूं कि WWE एक शानदार जगह है। TNA में मैं करीब 12 साल रहा हूं, मैंने वहां काफी सफलता हासिल की। ऐसे में वहां से WWE में आना थोड़ा सा मुश्किल था। लेकिन WWE के सभी लोगों ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया है।
सवाल: अगर आप रैसलमेनिया में जाएंगे तो आपका ड्रीम विरोधी कौन होगा ?
काफी सारे रैसलर हैं, जिनके खिलाफ लड़ना पसंद करूंगा। WWE में काफी कमाल के रैसलर्स हैं। इस सवाल का जवाब देने के लिए मुझे थोड़ा समय लगेगा।