जनवरी 2016 में किशन रफ्तार औऱ जीत राम ने एक शानदार क्राउड के सामने परफॉर्म करते हुए अमेरिकन एल्फा (जेसन जॉर्डन और चेड गैबल) को बेहतरीन मैच में हराया था। हालांकि लगभग दो साल बाद जीत राम और किशन रफ्तार ने अपने दर्शकों के सामने सामना किया बो डैलस और कर्टिस एक्सल का। दोनों ही भारतीय मूल के सुपरस्टार्स WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करते हैं और कंपनी भी इनके प्रदर्शन से काफी खुश है। शनिवार को हुए अपने मैच से पहले वो काफी उत्साहित थे। किशन रफ्तार और जीत राम से बात की दिल्ली में स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम ने।
# WWE में आपका मौजूदा समय में ड्रीम प्रतिद्वंदी कौन है ?
किशन रफ्तार: जिस भी सुपरस्टार के पास टाइटल होगा, वो ही मेरा ड्रीम प्रतिद्वंदी है। मेरे हिसाब से पहलवान जी (जीत राम) का भी यह जवाब होगा। जीत राम: जी हां बिल्कुल। जिसके पास भी चैंपियनशिप होगी, वो ही हमारा ड्रीम विरोधी है, क्योंकि चैंपियन को हराने का मजा ही अलग है।
# क्या आप WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना करना चाहेंगे या फिर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर?
किशन रफ्तार: मैं ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ना पसंद करूंगा। जीत राम : मैं भी ब्रॉक लैसनर से ही भिड़ना चाहूंगा।
# आपका मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट की प्रतिभागी कविता देवी के बारे में क्या कहना है? आपके हिसाब से वो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में कितना आगे जा सकती हैं?
किशन रफ्तार: उनके पास बहुत बड़ा मौका है। वो भारत की पहली महिला हैं और अगर वो अच्छे से मेहनत करें, तो वो बहुत आगे जा सकती हैं।
# पिछले साल आपका मैच जेसन जॉर्डन के साथ हुआ था, क्या आपको तब पता था कि वो कर्ट एंगल के बेटे हैं?
किशन रफ्तार: हंसते हुए, नहीं यह एक रहस्य था। जीत राम: मेरे हिसाब से उस समय तक यह बात खुद जेसन को भी नहीं पता होगी।