स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ पूर्व WWE चैंपियन शेमस का एक्सक्लूज़िव इंटरव्यू

शेमस अपने रिंग वाले अवतार में नहीं बल्कि एक अलग ही रूप में इंडिया में नजर आए। उनकी पहचान करने के लिए किसी को भी शायद उन्हें दो बार देखना पड़ जाता। तब उन्हें पहचान में आता कि यह वही इंसान है जो अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में ढेर कर देता है। पर जब हमने उनसे बात करी तब हमे पता चला कि वे एक बहुत ही समझदार और मजाकिया किस्म के इंसान है। शेमस प्रोफेशनल रैसलिंग के दीवाने हैं और आज भी टॉप में पहुँचने के लिए भूखे हैं। उन्हें जो भी मौका दिया जाता है वे कोशिश करते हैं कि वो उसका पूरा फायदा उठा पाएं। आइये आपको बताते हैं कि हमने केल्टिक वॉरियर शेमस से बातचीत करके क्या-क्या जानकारी हासिल की: स्पोर्ट्सकीड़ा : हमने अभी कुछ समय पहले इंडिया में WWE लाइव इवेंट देखा, मगर उसमे आपकी कमी महसूस हुई। शेमस: मैं उस समय इंडिया के लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं था क्योंकि WWE उस समय एक ही टाइम में 2-2 इवेंट करवा रहा था। मगर अब अगर WWE रॉ इंडिया आता है तो बेशक मैं भी इंडिया आऊँगा। जब तक मैं WWE रॉ में हूँ और इस दौरान अगर रॉ इंडिया आता है तो बेशक मैं इंडिया आऊँगा। वैसे भी मुझे इंडिया आकर और भी बहुत कुछ देखना है। स्पोर्ट्सकीड़ा : ऐसी क्या बात है जो आपको और सिजारो को परफेक्ट जोड़ी बनाती है फिर चाहे आप एक दूसरे के खिलाफ काम कर रहे हो या एक दूसरे के साथ ? शेमस: क्या हम परफेक्ट जोड़ी हैं? मुझे नहीं लगा था कि हम एक परफेक्ट जोड़ी हैं (हस्ते हुए)। हम अभी तक की सबसे अजीब टैग टीम में से एक हैं। मुझे लगता है कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ रैस्लिंग करते हैं तब हम एक शानदार पेशकश देते हैं। हम दोनों के बीच में कॉम्पेटीशन है हम कोशिश करते हैं और एक दूसरे की खूब पिटाई भी करते हैं। हम यूरोपीयन्स हैं, हम दोनों एक जैसा रास्ता तय करके WWE तक पहुंचे हैं। हम दोनों का नजरिया बिलकुल अलग है। मैं हमेशा टॉप में रहा हूँ मगर वो नहीं। स्पोर्ट्सकीड़ा: क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में आप दोनों के बीच हुआ सातवां मैच अविश्वसनीय था। शेमस: धन्यवाद, हम वह उस शो को जीतने गए थे और वो हमने जीत ही लिया। हाँ अब हम टैग टीम हैं और कोशिश कर रहे हैं कि सर्वाइव कर पाएं। वो मुझे बहुत तंग करते हैं और मैं उन्हें बहुत तंग करता हूँ। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है। स्पोर्ट्सकीड़ा: इतने साल तक सिंगल रैसलिंग करके अब आपको अब टैग टीम रैसलर बनके कैसा महसूस होता है? शेमस:WWE में जितना समय मैंने बिताया है उस अंतराल में दो चीज़ें हैं जो मैंने हासिल नहीं की है। एक तो है इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और दूसरा टैग टीम टाइटल। मुझे बहुत दुःख होता है यह कहते हुए कि मुझे अपनी जोड़ी सिजारो के साथ बनानी पड़ी है मगर मुझे लगता है हम दोनों एक साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स जीत सकते हैं। यह मेरे लिए एक और नया सम्मान होगा जिसका मतलब यह रहेगा कि मैं सभी टाइटल्स को जीतने के और नजदीक आ जाऊंगा। स्पोर्ट्सकीड़ा: चलिए अब बात करते हैं रैसलमेनिया 32 की आप रैसलमेनिया में एक बहुत बड़े इवेंट का हिस्सा थे, जब एट्टीट्यूड एरा के तीन महान रैसलर ने रिंग में वापसी की थी अपने लीग ऑफ़ नेशन वाले सेगमेंट में। आपको 100000 दर्शकों के बीच में कैसा लगा था ? शेमस: शॉन माइकल्स, मिक फॉली और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE के इतिहास का सबसे बड़ा हिस्सा थे, जब वे वहां लीग ऑफ़ नेशन्स के साथ थे। वे तीनो रिंग में आते वक्त काफी नर्वस भी थे। हम लोग उस दिन न्यू डे के साथ काफी कठिन मैच लडे थे। जिसके बाद वे तीनो ने आकर मौके का फायदा उठाया अगर यह बात किसी और दिन हुई होती तो हम उनकी पिटाई कर देते (हस्ते हुए)। स्पोर्ट्सकीड़ा: आपको कैसा लगता है जब फैंस कहते हैं " यू लुक स्टूपिड"? शेमस: मुझे लगता है कि जो लोग मुझे स्टूपिड कह कर पुकारते हैं उन्हें एक बार खुद आईने में झाँक कर देखना चाहिए। वे सभी मुझसे जलते हैं क्योंकि मैं बहुत गुड लुकिंग हूँ। मुझे उन सभी पर दया आती है। स्पोर्ट्सकीड़ा: (हस्ते हुए) परफेक्ट !! आप बेबी फेस बनकर काम करना पसंद करते हैं या फिर हील बनकर ? शेमस: मैं बस काम करना पसंद करता हूँ । बस रिंग में मुझे मजा आना चाहिए फिर चाहे वो कुछ भी करते हुए आये। मैं पहले भी दो बार साइडलाइन हो चुका हूँ। मैं बस ऑफिस में अपना दिन अच्छे से बिताना चाहता हूँ और अच्छा परफॉरमेंस देना चाहता हूँ। फिर चाहे लोग मेरे ऊपर पॉपकॉर्न फैंके या औरतें मेरे ऊपर निकर्स फैंके। अगर मुझे मजा आरहा है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। स्पोर्ट्सकीड़ा: क्या मेन रोस्टर का टैलेंट NXT से आने वाले टैलेंट से डरता है ? शेमस: उनको नहीं डरना चाहिए बल्कि उन्हें इसे एक चैलेंज के रूप में देखना चाहिए। मैं तो नहीं डरता बल्कि इसे एक चैलेंज के रूप में देखता हूँ। मैंने अपोलो क्रूज़ से रैस्लिंग की है उनसे लड़कर मैंने अपनी सीमाओं को बढ़ाया है। सभी को डटकर चैलेंज का सामना करना चाहिए। या तो आपको लड़ना है या तो आपको बाहर जाना है। स्पोर्ट्सकीड़ा: आपके हिसाब से अभी के समय में बेस्ट इन रिंग वर्कर कौन है ? शेमस: सिजैरो। मेरा मतलब पहले मैं उसके बाद सिजैरो। स्पोर्ट्सकीड़ा: आपके शुरूआती दिनों में आपकी मदद किसने की ? शेमस: ट्रिपल एच ने मेरी बहुत मदद की। विलियम रीगल मेरे रास्ते में आये थे जब मैं FCW में आया था। और बेशक फिनले ने मेरी डेली बेसिस में मदद की है। वे ना सिर्फ एक अच्छे मेंटर बल्कि एक अच्छे दोस्त भी हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा: आपने FCW का जिक्र किया आपको नहीं लगता कि आपने NXT का मौका खो दिया ? शेमस: नहीं ऐसा नहीं है। मैं जब यहाँ आया था तब मुझे कोई भी नहीं जानता था। मुझे नीचे से ऊपर आने तक मेहनत करनी पड़ी और यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। मुझे ख़ुशी है कि मुझे NXT से नहीं आना पड़ा। मैं जब आया था तब सभी अचंभित रह गए थे कि कौन है यह गोरी चमड़ी का रैसलर। NXT भी एक अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि इससे रैसलर्स को पहचान मिलती है। मगर मैं खुश हूँ कि जब मैं आया था तब मेरे पास कोई पहचान नहीं थी। स्पोर्ट्सकीड़ा: आप खुद एक आयरिश रैसलर हैं। आज कई आयरिश रैसलर मेन रोस्टर में आ गए हैं जैसे कि फिन बेलर, बैकी लिंच कॉनर मेक्ग्रेगर के बारे में आप क्या सोचते हैं क्या वे WWE में आएँगे ? शेमस: मुझे सही में नहीं पता है। कॉनर बेशक अभी काफी समय तक लड़ेंगे। हो सकता है वे क्रूजरवेट में आ जाएं मगर यह बात उनपर निर्भर है मुझे नहीं पता। वे एक करिश्माई कलाकार हैं। अगर विंस मैकमैन को पैसे कमाने का ख्याल आया तो वे कॉनर को जरूर ले आएँगे । स्पोर्ट्सकीड़ा: कॉनर की WWE को लेकर टिप्पणी के बारे में आप क्या सोचते हैं ? शेमस: मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। उनका इवेंट समरस्लैम के एक दिन बाद था और उन्हें अपनी टिकट्स बेचना था। और इस वजह से उन्होंने ऐसा किया । जैसा कि मैंने अपने ट्वीट में भी कहा था कि उनकी पॉपुलैरिटी कम हो गई थी। यही वजह थी उन्होंने ऐसा किया। स्पोर्ट्सकीड़ा : आपका रैसलमेनिया का ड्रीम प्रतिद्वंदी कौन है ? शेमस: किसका ड्रीम है कि वो मुझे फेस करे ? मैं अपने ड्रीम ओप्पोनेंट की बातें करके थक चुका हूँ। किसमे इतनी ताकत है कि वो रिंग में मेरे साथ लड़ पाए। जो मेरे साथ लड़ने की हिम्मत रखता है वही मेरा ड्रीम ओप्पोनेंट है।