रॉयल रंबल में देखने को मिलेगा एजे स्टाइल्स और शॉन माइकल्स का मैच ?

Ankit

WWE सैन एंटोनियो में होने वाले रॉयल रंबल को अभी से प्रमोट कर रहा है। दरअसल ट्विटर पर एजे स्टाइल्स और शॉन माइकल्स की एक तस्वीर सामने आई है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि अगले साल के पहले पे-पर-व्यू इंवेट के लिए कंपनी इन दोनों सुपरस्टार के मैच के बारे में विचार कर रहा है। ये मैच अगर होता है तो रोमांचक मैच होगा लेकिन इस मुकाबले से WWE को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन चैंपियनशिप मैच होता है तो इसके मायने ही बदल जाएंगे। ट्विटर पर आई इस तस्वीर को देख कर फैंस काफी उतसाहित दिख रहे हैं। हार्ट ब्रेक किड का जलवा एक बार फिर से दिखता है, तो उनके लिए टैक्सस से अच्छा मंच हो ही नहीं सकता क्योंकि शॉन टैक्सस के निवासी है। अपने हॉमक्राउड में कौन माइकल्स को लड़ते हुए नहीं देखना चाहेगा। उम्मीद ये भी की जा सकती है कि स्टीव ऑस्टिन और अंडरटेकर भी इस इवेंट में अपनी एंट्री कर सकते है।

Ad
(शानदार तस्वीर...सही कहा ना ?)

WWE की क्षमता और शानदार सोच की तारीफ करनी होगी कि उन्हें आज भी लगता है कि शॉन माइकल्स जैसे रैसलर के जीवन का अभी लास्ट मैच बाकी है और मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ हो तो कंपनी के व्यापार के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। WWE के पास शॉन की वापसी के कई तरीके है, जैसे वो नए साल के पहले स्मैकडाउन में अपनी एंट्री कर सकते है और अपने रैसलिंग करियर के बारे में बात कर सकते है। या फिर यूं कहे कि शॉन भी इस मुकाबले के लिए तैयार है तभी ऑरलैंडो में WWE ट्रेनिंग सेंटर में पसीना बहा रहे है जिससे वो रिंग में दामदार वापसी कर सकें। शॉन माइकल्स के वापसी के संकेत इसलिए भी सही लग रहे है क्यों हाल ही में गोल्डबर्ग जैसे रैसलर की वापसी हुई है जो इस मुद्दों को और ज्यादा बढ़ावा दे रहा है। क्या माइकल सही में रिंग को मिस कर रहे हैं या फिर उन्हें भी महसूस होता है कि उनके लिए अभी एक मैच बाकी है या फिर अभी कुछ अधूरे काम रहते है। फिलहाल शॉन के लिए ये सही मंच होगा कि एक अक्खड़ू चैंपियन को चैलेंज करे। एक तरह से देखा जाए तो सभी प्रकार के रोस्टर बन चुके होंगे और सर्वाइवर सीजीर को देखते हुए कोई तब्दीली नहीं होगी क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप सबसे ज्यादा अहम है। दूसरी और कई सारे टाइटल मैच भी इस इवेंट में लड़े जाने है लेकिन शॉन की वापसी करवानी है तो एजे को रॉयल रंबल तक चैंपियन बने रहना होगा। स्टाइल्स का अंदाज कई मायनों में माइकल की तरह है इसीलिए एजे को आज के युग का शॉन माइकल माना जाता है, लेकिन इस मैच लंबे समय तक के लिए नहीं आंका जा रहा है । दूसरी ओर WWE रॉयल रंबल के अलावा अपने दोनों ब्रांड स्मैक़ाउन और रॉ को बेहतर चीजें कर रहा है। वहीं रॉयल रंबल में मेन इवेंट रंबल मैच ही होता है लेकिन इब बार टाइटल मैच में बदलने की उम्मीद है ।अगर ऐसा होता है त क्या WWE सही में चाहता है कि माइकल अपने हॉमक्राउड के सामने हारे। इस तरह के मुकबाले हमेशा से रोमांचक होते है जैसे गोल्डबर्ग और ब्राक लेसनर का वैसे ही ये मैच भी जबरदस्त होने की उम्मीद की जा सकती है । खैर, इसमे कोई शक नहीं है कि ये मुकाबला साल 2017 का सबसे शानदार और यादगार मैच बन सकता है जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications