क्या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से फाइट करने को तैयार हैं फिन बैलर?

कई बार यूनिवर्सल चैंपियन डिफेंड कर चुके ब्रॉक लैसनर के बारे में WWE फैंस ये सोच रहे है कि अब उनका अगला मुकाबला किसके साथ होगा। अब रॉयल रंबल 2018 में वो अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि प्रतिद्वंदी कौन होगा? मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर कई सुपरस्टार्स का मुकाबला कर चुके हैं। समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ वो लड़ चुकें हैं। और अब कई लोगों का मानना है कि फिन बैलर उनके अगले प्रतिद्वंदी होंगे। रिपोर्ट के अनुसार रॉयल रंबल में फिन बैलर ब्रॉक का मुकाबला करेंगे और उन्हें चुनौती देंगे। लेकिन विंस मैकमैहन को ये लगता है कि फिन बैलर अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। और WWE यूनिवर्स भी मेन इवेंट में इस मैच को नहीं देखना चाहता हैं। अगर फैंस की बात करें तो उनकी सबसे पहले पसंद पूरे रोस्टर में फिन बैलर हैं। वो चाहते है कि एक बार फिन बैलर को मौका दिया जाए। स्पोर्ट्स की एक हालिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि विंस मैकमैहन क्यों फिन बैलर के ऊपर भरोसा नहीं कर रहे हैं। विंस मैकमैहन का मानना है कि उनका करेक्टर अभी ठीक नहीं हैं। चाहते वो द डीमन के करेक्टर में हो या फिर कोई नॉर्मल करेक्टर में हो। विंस मैकमैहन इस बात से साफ पल्ला झाड़ चुके हैं कि फिन बैलर तैयार नहीं हैं। वैसे फिन बैलर माइक्रोफोन पर शानदार टॉकर हैं। और रिंग में भी वो शानदार काम करते हैं। जिसकी वजह से फैंस उन्हें काफी पंसद करते हैं। फैंस भी उनके बहुत प्यार करते है क्योंकि रैसलिंग की दुनिया में उनके पास शानदार टैलेंट हैं। WWE ने इन दोनों के बीच हल्का फुल्का बातचीत भी छेड़ी थी। मई के टाइम पर बैकस्टेज पर पॉल हेमन ने एक्सट्रीम रूल्स में फिन बैलर को विजेता बनाने के लिए कहा था और ये भी उन्होंने कहा था कि फिन बैलर के साथ उनका अच्छा मुकाबला होगा। लेकिन समोआ जो इस मैच को जीत गए और उन्होंने लैसनर का मुकाबला किया। इस मीटिंग का काफी असर आगे भी पढ़ा। कई फैंस ने यहीं से सोचना शुरू कर दिया था कि इनके बीच आगे मैच होना पक्का हैं। हालांकि रॉयल रंबल के लिए अभी काफी वक्त बचा हुआ है। और विंस मैकमैहन के पास भी अपना दिमाग बदलने के लिए वक्ता बचा हैं। तो फैंस उम्मीद ये ही लगा रहे है कि विंस का मूड बदल जाए और रॉयल रंबल में फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला देखने को मिले।