पिछले कुछ हफ़्तों में हुई कुछ अजीब बातों से ऐसे लगता है कि WWE सुपरस्टार फिन बैलर चोट में भी काम कर रहे हैं। बेशक बैलर एक बड़ी और गंभीर कंधे की चोट से उबरकर आ रहे हैं जिसने उन्हें समरस्लैम और रैसलमेनिया 33 के बीच एक्शन से दूर रखा। केजसाइड सीट्स ने यह भी बताया कि एक हाउस शो के दौरान कंधे पर गंभीर चोट लगने के बाद भी यह पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन घायल अवस्था में ही काम कर रहा है। My Man with A Fan?? He is wearing tape on that shoulder ? Hope you are fine @FinnBalor #WWEHampton pic.twitter.com/cUF7co71Pt — #HappyBirthdayMyMan❤ (@FinnsStella) July 23, 2017 घायल होकर भी काम करते रहना WWE के लिए नयी बात नहीं है। पहले भी कार्ड के टॉप पर पहुंचने और फिर वहां बने रहने के लिए टॉप के कई बड़े नाम वाले रैसलर भी गंभीर चोटों के बावजूद लगातार रैसलिंग करते आये हैं। यह ध्यान में रखते हुए कि उन्होंने साल का बेहतर समय बिता लिया है, फिन भी इस समय विशेष रूप से अपनी लय को बरकरार रखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। जैसा कि रैसलिंग न्यूज़ द्वारा बताया जा रहा है, पिछले कुछ हाउस शोज के दौरान बैलर को कन्धों पर टेप लगाए हुए देखा गया है। जो कि इस समय एक मामूली बात से अधिक कुछ नहीं लगती लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे उन्हें कंधे पर एक और चोट लग सकती है और अगर जिस कंधे की उनकी सर्जरी हुई है उस पर ही दोबारा चोट लग गयी तो यह उन्हें एक बार फिर से लम्बे समय के लिए रिंग से दूर कर देगी। समर स्लैम के लिए फिन दर्द में भी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि WWE यूनिवर्स उनके प्रतिद्वंदी की परवाह किये बिना उम्मीद कर रहा है कि यह आयरिशमैन, इस बड़े इवेंट पर डेमन किंग को एक बार फिर से बाहर लेकर आएगा। जो भी हो, यह निश्चित है कि वह बैलर के लिए एक भावनात्मक रात होगी क्योंकि यह इवेंट उनके सैथ रॉलिंस के साथ हुए उस प्रसिद्ध मुकाबले के ठीक एक साल बाद हो रहा है जिसमें उनके कंधे पर चोट लगी थी। यहां तक कि अगर यह दूर से भी सच है तो बैलर को कुछ समय और ले लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे में हमें ऐसा मुकाबला देखने को मिलेगा जिसमें वे 100 प्रतिशत फिट न होकर 70 या 80 प्रतिशत ही फिट होंगे। बेशक आप कभी कभी इस तरह की चीजों को कंट्रोल नहीं कर पाते लेकिन जो आप कंट्रोल कर सकते हैं वह यह है कि आप कितने जिद्दी हैं और फ़िन के चारों ओर मौजूद लोगों को यह अनुरोध करना चाहिए कि वे कम से कम कुछ हाउस शोज को छोड़ दें अगर वे उनके पूरी तरह से ठीक होने के बीच में आते हो तो। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव