पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप काफी खराब रही थी लेकिन इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ ने जोर दिखाते हुए व्यूवरशिप को सही बरकरार रखा है। एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुई रॉ को काफी फायदा हुआ। इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.866 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो 400,000 व्यूवर्स की बढ़ोत्तरी यहां देखने को मिली। शो की शुरूआत में कर्ट एंगल ने दो ट्रिपल थ्रैट मैचों का एलान किया। और कहा कि जो भी ये मैच जीतेगा उनका अगले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच होगा। रोमन रेंस ने पहले मैच में फिन बैलर और मैकइंटायर को हराया और वहीं दूसरे मैच में बॉबी लैश्ले ने इलायस और सैथ रॉलिंस को हराया। घंटे के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप। पहला घंटा: 3.118 मिलियन दूसरा घंटा: 2.859 मिलियन तीसरा घंटा: 2.622 मिलियन
अगले हफ्ते के लिए दो मैचों का एलान पहले ही हो चुका है। बी टीम अपना टैग टीम टाइटल ब्रे वायट और मैट हार्डी के खिलाफ डिफेंड करेगी तो वहीं रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मैच होगा। 3 मिलियन तक व्यूवरशिप पहुंचन काफी शानदार रहा। हालांकि अगले हफ्ते की व्यूवऱशिप पर सभी की नजरें रहेंगी। क्योंकि ये रॉ एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुई थी। अब अगले महीने समरस्लैम का आयोजन होगा। तो रॉ को इस व्यूवरशिप को बरकरार रखना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका सीधा सीधा असल समरस्लैम पर पड़ेगा।