Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE चैम्पियन जिंदर महल को मिलने वाले बड़े पुश के पीछे हाल में इम्पैक्ट रैसलिंग की मुंबई में हुई टेपिंग थी। कुछ महीनों पहले तक जिंदर महल एक मिड कार्ड रैसलर थे और अचानक ही उन्हें स्मैकडाउन लाइव के सबसे बड़े टाइटल WWE चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बना दिया गया और उसके बाद उन्होंने बैकलैश पीपीवी में ऑर्टन को हरा भी दिया था। WWE को इस फैसले के बाद समर्थन भी मिला और उसकी थोड़ी आलोचना भी हुई, लेकिन जो भी हो यह फ़ैसला बहुत बड़ा है। इम्पैक्ट रैसलिंग ने हाल में मुंबई में 4 एपिसोड शूट किए, जिसमें सोंजय दत्त और महाबली जैसे भारतीय मूल के रैसलर ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही यह करने वाले इम्पैक्ट रैसलिंग इंडिया में टीवी शो शूट करने वाली पहली अमेरिकन प्रोमोशन बनी। इम्पैक्ट रैसलिंग का वो शो काफी सफल रहा और उसमें अच्छा खासा क्राउड़ भी देखने को मिला था। अफवाहों की माने, तो वो टेपिंग्स सीक्रेट नहीं थी और इसी WWE ने इम्पैक्ट को पछाड़ने के लिए जिंदर महल को पुश दिया है। जिंदर के पुश के पीछे कोई भी कुछ भी कहे, लेकिन WWE ने इतने टॉप पर इंडिया में एक बड़ी जगह बनाने के लिए किया, जैसे की इम्पैक्ट रैसलिंग ने किया। इम्पैक्ट रैसलिंग के फाउंडर और चीफ जैफ जैरेट ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह बस शुरुआत है और इंडिया हमेशा ही ब्रांड का टॉप पर ही रहेगा, यह तो वक़्त बताएगा कि WWE अपना लाइव इवेंट इंडिया में कराएगा या नहीं। प्रोफेशनल रैसलिंग फैन के लिए इस समय इंडिया सबसे बढ़िया जगह है और सबकी नज़रें इस समय मार्केट पर है और इस बात का कोई भी विरोध नहीं कर सकता।