कई महीनों तक WWE चैंपियन रहने के बाद जिंदर महल को एजे स्टाइल्स ने हराया और वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। अब लगभग 1 साल हो चुके हैं और अभी भी वह WWE चैंपियन हैं। उन्होंने अब तक जिंदर महल, केविन ओवंस और सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और समोआ जो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। लेकिन अब सवाल आता है कि वह अपनी चैंपियनशिप कब ड्रॉप करेंगे। जबसे WWE ने पे-पर-व्यूज के लिए रोस्टर को फिर से जुड़ा है तब से स्टाइल्स ने किसी पे-पर-व्यू को मेन इवेंट नहीं किया है। आइए जानते हैं क्या यह समय एजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप करने का है या नहीं?
#5 प्वाइंट: उनका टाइटल रन बेकार बनता जा रहा है 
एजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप रीन के मुकाबले WWE में कई बड़ी चैंपियनशिप रीनवदेखने को मिले हैं। हालांकि हल्क होगन और ब्रूनो सैमार्टिनो जैसे सुपरस्टार्स अलग तरह के रैसलर्स थे और अलग-अलग एरा को संभाल रहे थे।
स्टाइल्स एक ऐसे चैंपियन हैं जो की हर हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आता है। हालांकि, WWE फैंस को ज्यादा समय तक कोई चैंपियन पसंद नहीं आता है लेकिन इसमें उनकी गलती नहीं है।
WWE इस चीज को शानदार स्टोरीलाइन या फिर एक मुकाबलों की सीरीज करा कर ठीक कर सकती है।
1 / 5
NEXT
Published 19 Sep 2018, 11:42 IST