कई महीनों तक WWE चैंपियन रहने के बाद जिंदर महल को एजे स्टाइल्स ने हराया और वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। अब लगभग 1 साल हो चुके हैं और अभी भी वह WWE चैंपियन हैं। उन्होंने अब तक जिंदर महल, केविन ओवंस और सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और समोआ जो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। लेकिन अब सवाल आता है कि वह अपनी चैंपियनशिप कब ड्रॉप करेंगे। जबसे WWE ने पे-पर-व्यूज के लिए रोस्टर को फिर से जुड़ा है तब से स्टाइल्स ने किसी पे-पर-व्यू को मेन इवेंट नहीं किया है। आइए जानते हैं क्या यह समय एजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप करने का है या नहीं?
#5 प्वाइंट: उनका टाइटल रन बेकार बनता जा रहा है
एजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप रीन के मुकाबले WWE में कई बड़ी चैंपियनशिप रीनवदेखने को मिले हैं। हालांकि हल्क होगन और ब्रूनो सैमार्टिनो जैसे सुपरस्टार्स अलग तरह के रैसलर्स थे और अलग-अलग एरा को संभाल रहे थे। स्टाइल्स एक ऐसे चैंपियन हैं जो की हर हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आता है। हालांकि, WWE फैंस को ज्यादा समय तक कोई चैंपियन पसंद नहीं आता है लेकिन इसमें उनकी गलती नहीं है। WWE इस चीज को शानदार स्टोरीलाइन या फिर एक मुकाबलों की सीरीज करा कर ठीक कर सकती है।
#4 काउंटर प्वाइंट: स्टाइल्स से ज्यादा अच्छे मुकाबले कोई नहीं देता है
इस समय WWE में काफी कम रैसलर्स हैं जो काफी अच्छे मुकाबले देते हैं। अगर स्मैकडाउन लाइव ब्रांड की बात की जाए तो यहां पर डेनियल ब्रायन और समोआ जो जैसे रैसलर्स हैं जो कि काफी शानदार मुकाबले देते हैं। लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स सबसे अच्छे मुकाबले देते हैं। अगर WWE किसी पे-पर-व्यू में इस टाइटल को 3 स्टार दिलाना चाहती है तब एजे स्टाइल्स इस काम को काफी आसानी से कर लेंगे।
#3 WWE चैंपियनशिप को मेन इवेंट करने की जरूरत है
रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स को शिंस्के नाकामुरा के साथ एक ड्रीम मुकाबले में डाला गया था। इन दोनों रैसलर्स का सामना पहले न्यू जापान में भी हुआ था। WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने के बावजूद दोनों रैसलर्स को मेन इवेंट पर नहीं डाला गया। इसके बजाय हमें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस मेन इवेंट में दिखे। यह एक फेस बनाम फेस मुकाबला था जिसके अंत में नाकामुरा का हील टर्न हुआ। स्टाइल्स एक चैंपियन के तौर पर अच्छा काम करते हैं लेकिन उनसे हर शो को खत्म करवाना सही काम नहीं होगा। इसलिये यह समय है कि WWE चैंपियनशिप को किसी और बड़े सुपरस्टार को सौंप दे।
#2 हमें डेनियल ब्रायन और स्टाइल्स के बीच ज्यादा मुकाबलें नहीं दिखे हैं
एजे स्टाइल्स ने चैंपियन रहते हुए काफी सारे सुपरस्टार्स का सामना किया है। रैसलमेनिया के बाद वाली स्मैकडाउन में इन्होंने डेनियल ब्रायन के साथ एक मुकाबला भी लड़ा था। यह मुकाबला काफी अच्छा था लेकिन इसके पीछे कोई स्टोरी नहीं थी। अगर स्टाइल्स कुछ और समय के लिए WWE चैंपियन रहते हैं तो काफी सारे पे-पर-व्यू और शोज में हमें स्टाइल्स बनाम ब्रायन के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। दोनों सुपरस्टार्स काफी अच्छा काम करते हैं और एक 20 मिनट लंबा मुकाबला फैंस को काफी पसंद भी आएगा।
निर्णय: उन्हें चैंपियनशिप ड्रॉप करनी चाहिए
एजे स्टाइल्स काफी अच्छे रैसलर हैं और हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह आखरी बार नहीं होगा जब वह चैंपियनशिप को जीतेंगे। हालांकि इस समय उनकी चैंपियनशिप रीन काफी बेकार दिख रही है और सब के साथ उनकी दुश्मनी एक अच्छा मौका है। स्टाइल्स की चैंपियनशिप रीन कुछ और समय तक चलती है। अगर स्टाइल्स कुछ और समय तक चैंपियन रहेंगे तो संभावना है कि वह द मिज़ या फिर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप ड्रॉप करेंगे। लेखक- माइक चिन अनुवादक- आरती शर्मा