#3 WWE चैंपियनशिप को मेन इवेंट करने की जरूरत है
रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स को शिंस्के नाकामुरा के साथ एक ड्रीम मुकाबले में डाला गया था। इन दोनों रैसलर्स का सामना पहले न्यू जापान में भी हुआ था। WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने के बावजूद दोनों रैसलर्स को मेन इवेंट पर नहीं डाला गया। इसके बजाय हमें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस मेन इवेंट में दिखे। यह एक फेस बनाम फेस मुकाबला था जिसके अंत में नाकामुरा का हील टर्न हुआ। स्टाइल्स एक चैंपियन के तौर पर अच्छा काम करते हैं लेकिन उनसे हर शो को खत्म करवाना सही काम नहीं होगा। इसलिये यह समय है कि WWE चैंपियनशिप को किसी और बड़े सुपरस्टार को सौंप दे।
Edited by Staff Editor