इस बार की स्मैकडाउन में वो देखने को मिला जो शायद ही कभी देखने को मिलता है। समरस्लैम से पहले ब्लू ब्रांड का ये आखिरी एपिसोड था लेकिन जो इसमें हुआ वो सही में देखने लायक था। जिंदर महल ने मनी इन द बैंक विनर बैरन कर्बिन को हरा दिया और उनसे ब्रीफकेस का मौका भी छीन लिया। दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जॉन सीना और जिंदर महल का नॉन टाइटल मैच रखा गया। मैच चल ही रहा था कि मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन ने सीना पर अटैक कर दिया , मैच को डिसक्वॉलिफाइ कर दिया गया जबकि बैरन ने अपनी चालाकी दिखाते हुए अपना ब्रीफकैस कैश करवा दिया। हाालंकि बैरन जीत नहीं पाए क्योंकि उन्हें चैंपियन जिंदर महल ने पन कर जीत हासिल की थी। वहीं मैच के बाद जिंदर महल ने कहा कि वो समरस्लैम का इंतजार कर रहे है क्योंकि वो नाकामुरा जैसे बड़े स्टार को हराना चाहते हैं। इतना ही नहीं महल ने बोला कि अगर कॉर्बिन बीच में नहीं आते तो वो सीना का हरा देते ।
मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन ने सीना पर इसलिए अटैक किया था क्योंकि उनका सामना समरस्लैम में सीना के खिलाफ होने वाला है। दरअसल, सीना ने जिंदर को चैंपियनशिप के लिए चैंलेंज किया था, लेकिन डेनियल ब्रायन ने उनका मैच नाकामुरा के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर के लिए रख दिया। सीना और नाकामुरा का ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिला जबकि सीना की मुकाबले में हार हुई लेकिन मैच के बाद बैरन कॉर्बिन ने शिंस्के नाकामुरा पर अटैक कर दिया , जिसके बाद सीना ने बैरन को मारने में मदद की। इन सब के बाद सीना और कॉर्बिन का फिउड शुरु हुआ। सीना का मैच 20 अगस्त को होनोे वाली समरस्लैम पीपीवी में कॉर्बिन के खिलाफ होगा जबकि जिंदर महल अपनी चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे।