ब्रॉक लैसनर इस समय सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने पास रखने का रिकॉर्ड बना चुके है। 416 दिन से ये टाइटल उनके पास ही है। WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियन पीटे ड्यून दूसरे नंबर पर हेै। और वो इस बात से खुश नहीं है। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि उनकी नजरें अब लैसनर के टाइटल पर है। ब्रॉक लैसनर ने पिछले एक साल में ज्यादा बार टाइटल डिफेंड नहीं किया है लेकिन पीटे ड्यून ने तो लैसनर से कम बार टाइटल डिफेंड किया है। लैसनर ने पिछले साल रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था। पीटे ड्यून ने टायर बेट को हराकर शिकागो में चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ड्यून इस हफ्ते एक साल होने का जश्न मना रहे थे। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो डाली जिसमें सभी सुपरस्टार्स के नाम थे जिनके पास लंबे समय से टाइटल है।
ड्यून ने इस पिक्चर पर एक कैप्शन लिखा कि मैं अब यूनिवर्सल टाइटल जीतना चाहूंगा। लैसनर कब WWE में वापसी करेंगे इसका अभी पता नहीं है लेकिन ड्यून ने पहले ही उन्हें चैलेंज कर दिया है। हालांकि इस समय ड्यून का अपनी चैंपियनशिप पर पूरा ध्यान है। वहीं ब्रॉक लैसनर शायद मनी इन द बैंक में भी नजर नहीं आएंगे। वो समरस्लैम में अब सीधे नजर आएंगे। तब तक वो सीएम पंक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। वैसे अगर इन दोनों का मुकाबला होता है तो फिर ये मुकाबला जबरदस्त होगा। लैसनर को इनसे अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं मिल सकता। ये एक पैसों वाला मैच होगा। ड्यून ने तो चैलेंज दे दिया है। क्या अब लैसनर की तरफ से भी कुछ आएगा?वैसे फिलहाल तो इन दोनों के बीच मैच होने की उम्मीद कम ही है। लेकिन फ्यूचर में उम्मीद जताई जा सकती है कि ये मैच हो सकता है।