जॉन सीना बिना किसी संदेह के विश्व के सफल प्रो-रैसलर्स में से एक हैं। अगर हम चैंपियनशिप की बात करें तो सीना ने अभी तक लगभग सारे चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। रैसलमेनिया में भी उन्होंने कई बार जीत दर्ज की है। मेनस्ट्रिम मीडिया भी इस बात को मानती है कि वे इस मामले में केवल द रॉक से ही पीछे हैं।
सीना कई बार इस बात को कहते हैं कि उनसे सभी स्पोर्ट्स एंटरटेनर को मापा जाता है। इसी मापदंड के तहत हम उनके करियर की तुलना रोमन रेंस से करने वाले हैं।
आइए बात करते हैं ऐसे ही 5 कारणों पर जो यह साबित करते हैं कि रोमन आने वक्त में अगले सीना बनकर उभरेंगे। साथ ही हम इस बात पर भी गौर करेंगे कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसका क्या कारण होगा।
वह अगले जॉन सीना क्यों हैं: रेंस एक रॉयल रैसलर हैं
1 / 10
NEXT