वह क्यों नहीं है: सीना की तरह नेचुरल टॉकर नहीं हैं
प्रो रैसलिंग में आपके प्रदर्शन से ज्यादा यह काफी महत्वपूर्ण है कि अपने आप को लोगों के सामने कितना अच्छे अभिव्यक्त करते हैं। जॉन सीना के अंदर यह स्किल काफी शानदार है लेकिन उनकी रिंग टेक्निक उतनी अच्छी नहीं है। सौभाग्य से प्रो रैसलिंग में वे सहज और नेचुरल स्पीकर्स में से एक हैं। रोमन का भी स्किल उतना बुरा नहीं है लेकिन वे स्क्रिप्टेड लाइन्स से आगे नहीं बढ़ सके हैं। उनका गेम समय के साथ काफी सुधरा है लेकिन वे बिना इस स्किल के सीना जैसी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते।
Edited by Staff Editor