वह क्यों नहीं हैं: रोमन हमेशा से शील्ड की परछाई में रहे हैं
जब पहली बार शील्ड टूटा तो ऐसा लगा कि तीनों रैसलर काफी सफल होंगे लेकिन रेंस के साथ ऐसा नहीं हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि एम्ब्रोज और रॉलिन्स एक पूर्ण कैरेक्टर बन कर उभरे। जहां एम्ब्रोज लूनाटिक फ्रिंज बनकर उभरे तो वहीं रॉलिंस चोजेन वन बनकर उभरे। वहीं रोमन दूसरी तरफ इस ग्रुप के टूटने के लंबे समय बाद तक शील्ड यूनिफार्म, एंट्रेंस और म्यूजिक का इस्तेमाल किया। इस वक्त वे शील्ड में वापस बिग गाए बनकर उभरे हैं। लेकिन जॉन सीना की जगह लेने के लिए यह काफी नहीं है।
Edited by Staff Editor