वह क्यों नहीं हैं : वह अपने कजिन रॉक की तरह नहीं हैं
रोमन सबकुछ कर सकते हैं लेकिन रॉक नहीं बन सकते। दोनों ही समोअन अन्सेस्ट्री से आते हैं और दोनों की फिजिक भी काफी अच्छी है। लेकिन रेंस के पास अपने कजिन रॉक की तरह गिफ्ट ऑफ गैब नहीं है। कंपनी में रॉक ने माइक्रोफोन पर कई बार शानदार प्रदर्शन किया है जो रेंस कभी नहीं कर सकते। अगर रेंस को सीना की तरह स्टारडम हासिल करना है तो उन्हें रॉक की तरह करिज्मा होना चाहिए जो उनमें नहीं है।
Edited by Staff Editor