रॉयल रम्बल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर ने केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया। शुरु से लेकर आखिर तक मैच में ऐसी चीज़ें हुई, जिनकी वजह से इस मैच ने सभी का ध्यान अपनी खींचा। मैच के दौरान रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर के जबड़े पर एक जोरदार घुटना मारा और उसके बाद खड़े होकर लैसनर ने स्ट्रोमैन को तगड़ा पंच ज़ड़ा। द मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा घुटना मुंह पर मारे जाने के बाद ब्रॉक लैसनर गुस्से से तिलमिला गए और उन्होंने असली में एक जोरदार मुंह स्ट्रोमैन के मुंह पर जड़ा। मैच के दौरान कई बार ऐसा लगा कि दोनों ही सुपरस्टार असली में एक दूसरे को मार रहे हैं। Lesnar ain't happy, y'all. pic.twitter.com/cNNylNN4W3 — Emmet Russell (@AussieEmmet) January 29, 2018 जब दोनों ही सुपरस्टार्स असली में एक दूसरे पर वार करने लगे तो WWE को बीच में ही मैच की ऑडियो थोड़ी कम करने पड़ी क्योंकि वो एक दूसरे पर जोरदार तरीके से लगातार अटैक किए जा रहे थे, मानो कोई असली फाइट चल रही हो। मैच लिखते हुए ऐसा तो नहीं बताया गया होगा कि दोनों को आपस में एक दूसरे पर असली में वार करना है। ऐसा हो सकता है कि दोनों एक दूसरे को नापसंद करते हों और चिढ़ते हों। BROCK! ☠️ pic.twitter.com/9e5jk8GzZr — TDE Wrestling (@totaldivaseps) January 29, 2018 ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी काफी महीनों से चली आ रही है। लैसनर उन दो रैसलरों में शामिल हैं, जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके हराया है। रॉयल रम्बल मैच के बिल्डअप में स्ट्रोमैन को पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा था और फैंस सोचने पर मजबूर हो गए थे कि स्ट्रोमैन चैंपियन बन सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मैचों से साबित कर चुके हैं कि वो भविष्य के बड़े सुपरस्टार हैं और किसी से भी टक्कर लेने का माद्दा रखते हैं।