Create

क्या जल्द हो सकती है अंडरटेकर की वापसी ?

Ankit

स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में फैंस का इंतजार खत्म हो गया था जब उन्होंने इस मंच पर अंडरटेकर को देखा। स्मैकडाउन के एतिहासिक एपिसोड में अंडरटेकर ने साफ कर दिया था कि उन्हें रैसलमेनिया से आगे बढ़ना हैं। साथ ही ये भी कहा था कि रैसलमेनिया उनकी रैसलिंग के बयां करने का कोई मंच नहीं है। अंडरटेकर के बयान से साफ हो गया था कि वो अपनी वापसी के लिए रैसलमेनिया के भरोसे नहीं हैं, उन्हें और भी कई जगह लाया जा सकता है। " रैसलमेनिया नहीं बताएगा कि मैंं कौन हूं, सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर ने जन्म लिया था और स्मैकडाउन हमेश मेरा घर रहा है " हालांकि अंडरटेकर पर ना ही किसी WWE सुपरस्टार ने कुछ कहा है ना ही किसी ऑफिशियल ने इस बारे में किसी तरह की बात कही है।

youtube-cover

हालांकि, पे-पर-व्यू के लिए दिसंबर से लेकर जनवरी तक का लंबा समय है, इस बीच WWE अंडरटेकर की वापसी पर काम कर सकता है। जिसके चलते इस साल के अंत में या जनवरी के शुरुआती हफ्तों में अंटरटेकर की वापसी हो सकती है। अंडरटेकर की वापसी के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के खिलाफ हो सकता है। ये दोनों सुपरस्टार वर्ल्ड टाइटल के लिए फाइट कर सकते है। इतना ही नहीं दोनों की फाइट रॉयल रंबल में मुमकिन लग रही है। अफहावें या तक भी है कि एजे स्टाइल्स अभी तक अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन अब फैंस को क्या ये मैच देखने को मिलता है देखना दिलस्प होगा। टेक्सस में द डेड मैन अंडरटेकर को रॉ के बैकस्टेज पर देखा गया।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment