इज़राइल में हुए Peace Festival के दौरान 22 साल के रेसलर की हुई हत्या, ट्रेनर ने सोशल मीडिया के जरिए दी दुखद खबर 

अमित मैगनेजी इजराइल के उभरते रेसलर थे
अमित मैगनेजी इजराइल के उभरते रेसलर थे

Amit Magnezi: प्रो रेसलिंग जगत से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। इज़राइली प्रो रेसलर अमित मैगनेजी (Amit Magnezi) की 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले में जान चली गई। अमित मैगनेजी अभी केवल 22 साल के थे और यह दुखद खबर उनके ट्रेनर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

ट्रेनर के अनुसार, अमित पीस फेस्टिवल का हिस्सा थे। हमास द्वारा किए हमले और उसके बाद इज़राइल द्वारा किए जवाबी अटैक में अब तक दोनों तरफ 1600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Amit Magnezi के ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

अमित मैगनेजी Nova Peace Music फेस्टिवल में मौजूद थे। उनके ट्रेनर ने अपने फेसुबक अकाउंट से अमित के हत्या की दुखद खबर दी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा-

"मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि अमित अब हमारे बीच नहीं रहे। आप मेरे पास ट्रेनिंग के लिए तब आए थे जब आप केवल 14 साल के थे। आप सुंदर लड़के थे, काफी टैलेंटेड और अच्छे दिल के, काफी कम लोग ऐसे होते हैं। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। मैं हमारी आखिरी बात-चीत को नहीं भूलूंगा, आपने एक महीने पहले लेजर के निधन को लेकर मुझे ढाढ़स बढ़ाया था, जो कि दर्शाता है कि आप कितने अच्छे और संवेदनशील थे। आप हमें वहां उसी तरह प्यार करना जारी रखें जैसा कि हम आपको यहां कर रहे हैं। मेरा दिल टूट चुका है, मेरी आत्मा को काफी दुख हुआ है।"

अमित मैगनेजी के साथ उनके ट्रेनर पिछले 8 सालों से जुड़े हुए थे और अमित की हत्या ने उन्हें तोड़कर रख दिया है। Superstars of David के इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी मैगनेजी की Nova Peace Music फेस्टिवली के दौरान हत्या होने की बात कंफर्म की है। उन्होंने अमित मैगनेजी के परिवार और दोस्तों को भी इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी है। Superstars of David ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा-

"हम इज़राइली रेसलर अमित मैगनेजी के हत्या की बुरी खबर सुनकर काफी दुखी हैं। अमित उन निर्दोष लोगों में से एक थे जिनकी म्यूजिक फेस्टिवल में हत्या हो गई। हम उनके परिवार, दोस्तों और कम्युनिटी को प्यार और ताकत भेज रहे हैं। यह काफी भयानक है। इस बड़े नुकसान के लिए हमारी सोच इज़राइली रेसलिंग कम्यूनिटी के साथ है।"
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications