Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार मैट और जैफ हार्डी कभी भी WWE में नज़र आ सकते हैं। जब से हार्डी ब्रदर्स ने TNA को छोडा है, उसके बाद से ही उनके WWE के साथ जुडने के कयास लगाए जा रहे हैं। WWE में टैग टीम बनकर शानदार काम करने के बाद हाड़ी ब्रदर्स ने अलग होकर भी काफी सफलता हासिल की, इसके अलावा WWE के बाहर भी यह काफी सफल हुए। जैफ हार्डी जहां TNA में बहुत जल्द ही सफलता की राह पर थे, तो मैट को उस मुकाम पर पहुँचने पर थोड़ा समय लगा। लेकिन अब यह काफी पोपुलर हो चुके हैं। जब भी किसी शो में नहीं होते, तो फैंस "DELETE" चैन्ट करते हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक हार्डी बॉयज कभी भी WWE में आ सकते हैं। " हार्डी बॉयज जल्द ही WWE में नज़र आएंगे। सवाल सिर्फ यह है कि वो किस ब्रैंड का हिस्सा होंगे। इस समय स्मैकडाउन को अच्छा टैग टीम की जरूरत है। रही बात ब्रोकन हार्डी की तो मैट इसके गिमिक की ज़िम्मेदारी ले रहे हैं।" हार्डी के वापसी को जो चीज रौक सकती है, वो है ब्रोकन के किरदारों के राइट्स। रिंग ऑफ ऑनर भी हार्डी को उनके गिमिक का इस्तेमाल सुपरकार्ड ऑफ ऑनर शो में इस्तेमाल नहीं करने देंगे।