रैसलिंग लैजेंड इवान कोलोफ का 74 साल की उम्र में निधन

लीवर के कैंसर की वजह से 'द रशियन बीयर' इवान कोलोफ का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। पूर्व WWWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन लीवर कैंसर के अलावा जोंडिस और सांस की समस्या से भी जूझ रहे थे। इवान की बहन ने उनकी लीवर से समस्या को लेकर फंड जुटाने के लिए 'गो फंड मी' पेज शुरु किया था। कैनेडियन होने के बावजूद कोलोफ का किरदार यूक्रेन के एक विलन को लेकर बनाया गया था, जोकि 1970 के दशक में काफी फेमस हुआ था। इवान की सबसे बड़ी उपलब्धि ब्रूनो सैमार्टिनो की 2803 दिन की चैंपियनशिप बादशाहत को तोड़ना है। इवान ने सैमार्टिनो का रिकॉर्ड़ 18 जनवरी 1971 को तोड़ा था। हालांकि उसके बाद कोलोफ अपना टाइटल सिर्फ 21 दिनों के भीतर ही हार गए। सैमार्टिनो के अलावा कोलोफ ने बॉब बैकलन, बिली ग्राहम जैसे स्टार्स का सामना किया था। कोलोफ का जिमी क्रोकेट के प्रोमोशन में भी अच्छा प्रदर्शन रहा था। रॉक एंड रोल एक्सप्रेस और रोड वॉरियर्स के साथ उनकी फाइट काफी प्रचलित रही। डस्टी रोड्स के साथ उनके मैच ने खूब वाहवाही बटोरी। हाल ही में चावो गुरेरो सीनियर, जॉर्ज स्टील, जिमी स्नूका और निकोल बेस जैसे स्टार्स का भी निधन हुआ है। रैसलिंग के एक और लैजेंड के जाने से रैसलिंग फैंस काफी सदमे में होंगे। रैसलिंग जगत के लोगों ने इवान के निधन पर श्रद्धांजलि दी।

(इवान कोलोफ एक बेहतरीन शख्स थे, मुझे खुशी है कि मैं उन्हें जान पाया)

(कोलोफ के निधन पर संवेदना प्रकट करता हूं)

(इवान की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ)