ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट ( अंडरटेकर की वापसी)
स्ट्रोमैन ने रिंग में एंंट्री कर ली है। स्ट्रोमैन: रोमन रेंस तुम खुशकिस्मत थे फास्टलेन में। मैं चाहता हूं कि तुम फिर आओ। तांकि मैं तुम्हे धो सको। रोमन तुम्हें शिकागो पसंद नहीं करता है। तुम या तो यहां से चले जाओ या फिर अभी फाइट करो मुझसे। रोमन रेंस का म्यूजिक बजा, लेकिन ये क्या साथ ही साथ अंडरटेकर का म्यूजिक भी बज गया है। अंडरटेकर और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे के आमने सामने है। लेकिन ये क्या स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए है। ये क्या अब रोमन रेंस का म्यूजिक फिर से बज गया है और वो रिंग की तरफ आ रहे है। रिंग साइड से वो अंडरटेकर को घूूर रहे है। दोनों रिंग में एक दूसरे को गुस्से से देख रहे है। रोमन: ब्रॉन ने मुझे बुलाया। लेकिन तुम आ गए। ये मेरी जगह है। अंडरटेकर रैसलमेनिया की फोटो की तरफ देख रहे है, और इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को चोक स्लैम मार दिया है। इसी के साथ रॉ के ये शानदार एपिसोड खत्म हुआ।
समोआ जो Vs क्रिस जैरिको
समोआ जो रिंग में आ चुके है। क्रिस जैरिको का म्यूजिक एंट्रेस बज गया है वो रिंग की तरफ आ रहे है। दोनोें के बीच मैच शुरू हो चुका है। समोआ ने क्रिस के पेट में पंच मारने शुरू कर दिए है। कॉर्नर में समोआ ने क्रिस पर फ्री किक मार दी है। रोप वे के ऊपर से क्रिस समोआ के ऊपर कूद गए है। क्रिस ने समोआ को ड्राप किक मारकर रिंग के बाहर कर दिया है।रिंग के बाहर समोआ ने क्रिस पर क्लच लॉक लगा दिया है। रैफरी ने काउंटिंग शुरू कर दी है। काउंटिग पूरी होने तक समोआ जो रिंग के अंदर आ गए और क्रिस अंदर नहीं आ पाए। इसी के साथ ये मैच समोआ जो ने जीत लिया। इसके बाद समोआ रिंग के बाहर से क्रिस को अंदर पीटने ले गए लेकिन क्रिस ने कोड ब्रेकर लगाकर लगाकर समोआ को रिंग के बाहर कर दिया।
समाओ जो ने क्रिस जैरिको को हराया
बेली Vs साशा
बेली और साशा के बीच मैच शुरू हो चुका है। इस मैच में सारा प्रेशर साशा के पास है। दोनों रिंग के अंदर अपनी ताकत दिखा रही है। कमेंट्री बॉक्स में बैठी शार्लेट काफी कुछ कमेंट साशा और बेली के बारे में कह रही है। साशा ने बेली को क्लोथलाइन मार दिया है। कॉर्नर में ले जाकर बेली ने साशा का स्लैश कर दिया है। बेली रिंग से बाहर चली गई है लेकिन साशा ने शानदार क्लोजलाइन बेली को मार दिया है। साशा ने बेली को किक मारकर कवर किया लेकिन बेली ने किक आऊट कर लिया है। साशा ने लगातार बेली को पंच मार रही है। कमेंट्री बॉक्स से उठकर अब शार्लेट रिंगसाइड में आ गई है। शार्लेट बाहर से साशा को चिढ़ा रही है। साशा ने अभी तक इस मैच में अच्छा कंट्रोल बनाया है। बेली टॉप रोप वे से साशा के ऊपर कूद गई है लेकिन साशा वहां से हट गई है। साशा ने बेली को अपना लॉक लगा दिया है। इसी के साथ सबमिशन के जरिए ये मैच साशा ने जीत लिया है। उधर शार्लेट ने रिंग में आकर साशा और बेली को किक मार दी है।
साशा ने बेली को हराया
रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रैट मैच
बेली का सैगमेंट
मिक फोली रिंग में मौजूद है। उन्होंने विमेंस चैंपियन बेली को रिंग में बुलाया। बेली का म्यूजिक बजा और वो खुशी मनाते हुए रिंग में पहुंच चुकी है। मिक: बेली आपको बधाई बहुत-बहुत। बेली: मुझे बहुत खुशी हो रही है। हम सबने देखा की मैच में क्या हुआ था। लेकिन मुझे आगे की तरफ बढ़ना चाहिए अब। मुझे रैसलमेनिया में ध्यान देना चाहिए। मेरा ये साल काफी अच्छा रहा है। और रैसलमेनिया भी मेरे लिए काफी अच्छा रहेगा। मैं अपने आप से वादा करती हूं कि इस रैसलमेनिया में सबसे अच्छा करूंगी। मिक: ये सब मायने नहीं रखता है। लेकिन तुम रैसलमेनिया में जा रही हो। अब सवाल ये खड़ा होता है कि कौन तुम्हारा प्रतिद्ंदी होगा। इतन में साशा बैंक्स आ गई है। साशा: इसका आंसर में देती हूं। हम दोनों हमेशा दोस्त रहे है। मैं ये सोचती हूं कि मेरे और तुम्हारे बीच रैसलमेनिया में इस चैंपियनशिप के लिए मैच होना चाहिए। मिक: शिकागो वाले चाहते है कि इसका भी कोई ऑप्शन निकाला जाए। इतने में शार्लेेट और डाना ब्रूक आ गई है। शार्लेट: डील ये हुई थी कि जो भी हारेगा उसे दूसरा चांस जरूर मिलेगा। मैं इस जगह की विक्टिम हूं। मुझे धोखा देकर हराया गया था। तुमने मेरी स्ट्रीक तोड़ दी। आप सभी ने देखा मैच में क्या हुआ था। ऐसा तो कभी नहीं हो सकता है। अब स्टैफनी मिकमैहन आ गई है। स्टैफनी: मिक फोली बॉस नहीं है। ना ही साशा कुछ है। फैंस सीएम पंक का चैंट कर रहे है। स्टैफनी: आप सभी लूसर है इसलिए गलत आदमी का चैंट करते हो। इस मैच में काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। और बेली इसकी हकदार नहीं है, अगर कोई इसका हकदार है तो वो है शार्लेट। रैसलमेनिया में बेली अपना टाइटल शार्लेट के खिलाफ डिफेंड करेंगी। मिक: मेरा कोई बॉस नहीं है। लेकिन अगले हफ्ते शार्लेट और साशा में से जो जीतेगा वो ही रैसलमेनिया में बेली से मुकाबला करेगा। स्टैफनी: मिक मुझे माफ कर दो। लेकिन बॉस कौन है।तुम भी जानते हो। ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन मौका सभी को दिया जाएगा। इस वक्त साशा और बेली के बीच मैच होगा। अगर साशा ये जीत जाती है तो रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। वरना बेली का मुकाबला शार्लेट के साथ रैसलमेनिया में होगा। अगले हफ्ते ये मैच नहीं होगा बल्कि अभी ये मैच होगा।
न्यू डे Vs शाइनिंग स्टार्स
न्यू डे की टीम रिंग में अपने निराले अंदाज में एंट्री कर रही है। शाइनिंग स्टार्स पहले से रिंग में मौजूद है। शाइनिंग स्टार्स के दोनों सुपरस्टार ने कोफी और बिग ई को रिंग के नीचे फेंक दिया है। लेकिन पलटवार करते हुए न्यू डे की टीम को रिंग के अंदर अपना शानदार मूव लगाकर इस मैच को खत्म कर दिया है।
न्यू डे ने शाइनिंग स्टार्स को हराया
अकीरा टोजावा Vs डीवारी
क्रूजरवेट डिवीजन के मैच के लिए जापानी रैसलर अकीरा टोज़ावा रिंग में एंट्री कर रहे हैं। डीवारी भी रिंग में आ गए है। ये मैच ज्यादा देर नहीं चला और अकीरा ने अपने ही अंदाज में डीवारी को हरा दिया। अब अकीरा ने ब्रायन कैंड्रिक को फाइट के लिए ललकार दिया है। कैंड्रिक भी आ गए है। वो उन्हें चैलेंज कर के चले गए है। और उन्हें सावधान रहने के लिए भी कहा है।
अकीरा ने डीवारी को हराया
बैकस्टेज
बैक स्टेज में शेमस, सिजेरो और बिग कैश और एंजो के बीच झड़प हो गई है। इतन में मिक फोली आ गए है। उन्होंने कहा कि तुम दोनों के बीच एक मैच होगा, जो मैच जीतेगा, वो गैलोज और एंडरसन का सामना रैसलमेनिया में करेगा।
बिग कैश, एंजो Vs ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन
बिग कैश और एंजो रिंग में आ गए है। इसके बाद गैलोज और एंडरसन भी रिंग में पहुंच चुके है। दोनोें के बीच मैच शुरू हो चुका है। रिंग में एंजो और गैलोज ने मैच की शुरूआत की। एंजो ने पंच मारकर बिग कैश को टैग दे दिया है। लेकिन गैलोज ने एंडरसन को टैग दे दिया है। बिग कैश ने गैलोज और एंडरसन को रिंग के बाहर फेंक दिया है। इसके बाद शेमस और सिजेरो अपने ही अंदाज में रिंग की तरफ आ गए है। रिंग के अंदर एंडरसन और एंजो के बीच मुकाबला चल रहा है। रिंगसाइड में शेमस और सिजेरो खड़े है। एंडरसन ने गैलोज को टैग दे दिया है।गैलोज लगातार एंजो को पंच मार रहे है। लेकिन एंजो ने गैलोज को डीडीटी लगा दिया है। दोनों ने टैग दे दिया है। बिग कैश ने एंडरसन को पावरस्लैम मार दिया है। एंजो ने गैलोज को रिंग के बाहर कर दिया है। एंजो रिंग के अंदर से बाहर खड़े गैलोज के ऊपर कूद गए है। लेकिन एंजो बाहर खड़े सिजेरो से टकरा गए है। सिजेरो और शेमस भी रिंग के अंदर आ गए है। रैफरी ने मैच रद्द कर दिया है। शेमस और सिजेरो ने चारों को मारकर रिंग के बाहर कर दिया है।
टैग टीम चैंपियनशप मैच बेनतीजा
गोल्डबर्ग को सैगमेंट
गोल्डबर्ग का म्यूजिक बज चुका है। फैंस में जोश आ गया है। फैंस उनके नाम का चैंट कर रहे है। गोल्डबर्ग कमर में चैंपियनशिप बैल्ट लगाकर बैकस्टेज से रिंग की तरफ आ चुके है। गोल्डबर्ग: ये टाइटल आपके लिए है। मैं आपके सामने एक चैंपियन बनकर खड़ा हूं। फैंस सीएम पंक का चैंट कर रहे है। लेकिन इतने में पॉल हेमन आ चुके है। पॉल: गोल्डबर्ग तुम्हें चैंपियन बनने के लिए बधाई। लेकिन मैं अपने हाथ से बधाई नहीं दूंगा। क्योंकि यहां आज में अकेले नहीं आया हूं। मैं उसे बुलाता हूं जो रैसलमेनिया में तुम्हारा सामना करेगा। लैसनर का म्यूजिक बज गया है और वो पॉल हेमन के साथ रिंग में आ गए है। दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े है। एक दूसरे को घूर रहे है। पॉल: मेर क्लाइंट यहां गोल्डबर्ग को बधाई देने के लिए आया है। मेरा क्लाइंट काफी खुश है कि गोल्डबर्ग चैंपियन बन गए है। क्योंकि अप्रैल 2 को मेरा क्लाइंट लैसनर तुमसे ये चैंपियनशिप छीन लेगा। तुम दोनों रैसलमेनिया के रिंग में आओगे। लेकिन चैंपियन एक ही होगा। और वो होगा ब्रॉक लैसनर। ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। लैसनर ने अपना हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ा लिया है। लेकिन अचानक लैसनर ने गोल्डबर्ग को उठाकर एफ-5 मार दिया है। इसके बाद पॉल और लैसनर रिंग से बाहर चले गए है।
रिच स्वान Vs नेविल (क्रूजरवेट चैंपियनशिप)
रिच स्वान ने रिंग में एंट्री कर ली है। नेविल अपने टाइटल के साथ काफी गुस्से में रिंग में पहुंच चुके है। बैल बज चुकी है। शुरूआत में ही स्वान ने नेविल को ड्राप किक मार दी है। रिंग के बाहर ले जाकर स्वान ने नेविल को बैरिकेट में पटक दिया है। पलटवार करते हुए नेविल ने स्वान को स्टील स्टेप पर पटक दिया है। रिंग के अंदर नेविल अपनी फुर्ती दिखा रहे है। लेकिन स्वान रोप वे के ऊपर चढ़ गए है। स्वान रोप के ऊपर से रिंग के बाहर खड़े नेविल के ऊपर कूद गए है। स्वान ने ड्राप किक मारकर नेविल को कवर किया लेकिन नेविल किक आऊट हो गए। दोबारा स्वान रोप के ऊपर चढ़ गए है। लेकिन नेविल ने जल्दी से ऊठकर उन्हें पंच मारना शुरू कर दिया है। रोप वे के ऊपर से नेविल ने स्वान को सुपलैक्स दे दिया है। नेविल कवर करने आए लेकिन स्वान रिंग से बाहर चले गए है। नेविल ने स्वान को बैरिकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर स्वान ने लगातार दो सुपलैक्स नेविल को मार दिए है। किक मारकर स्वान ने नेविल को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आऊट कर लिया है। नेविल ने तेजी से ऊठकर स्वान को लॉक लगा दिया है। इसी के साथ नेविल ने सबमिशन के जरिए ये मैच जीतकर अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। इसके बाद ऑस्टिन एरीस ने थोड़ी देर नेविल से बात की और रिंग के अंदर ही नेविल के मुंह पर माइक से पंच मारकर गिरा दिया।
नेविल ने स्वान को हराया
केविन ओवंस Vs सैमी जेन
दोनों के बीच मिक फोली ने मैच का एलान कर दिया है। दोनों रिंग में एक दूसरे पर ताकत दिखा रहे है। रोप वे के ऊपर चढ़कर सैमी जेन ने लगातार 10 पंच केविन को मार दिए है, लेकिन केविन ने सैमी को रिंग से बाहर फेंक दिया है। सैमी ने केविन को बैरिकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर सैमी ने केविन पर जबरदस्त ड्राप किक मार दी है। रिंग के बाहर सैमी रोप के ऊपर से केविन के ऊपर कूद गए है। केविन ने सैमी को पॉवरबाम्ब मार दिया है। एक और नैक ब्रेकर केविन ने सैमी को दे दिया है। दूसरा पॉवरबाम्ब केविन ने सैमी को मार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये मैच जीत लिया है।
केविन ओवंस ने सैमी जेन को हराया
जैरिको का ओपनिंग सैगमेंट
जैरिको का एंट्रेस म्यूजिक बज चुका है। वो रिंग के अंदर पहुंच चुके है। जैरिको: शिकागो मेें मेंरा जन्म हुआ था। कल फास्टलेन में मैंने केविन ओवंस से उनका टाइटल छीन लिया। गोल्डबर्ग को बधाई। केविन ने मेरा दिल दुखाया। मुझे बहुत गुस्सा आया। मेरे दिमाग में एक ही सवाल है कि केविन ने क्यों किया ये। तो मैं चाहता हूं कि वो यहां आए और मुझसे बात करके बताएं। केविन ओवंस का म्यूजिक बज चुका है। वो आ चुके है। केविन: फास्टलेन में तुमने जो मेरे साथ किया तुम्हें लगता है मैं यहां आऊंगा। जैरिको: तुम सिर्फ ये बताओ इतने भरोसे के बाद तुमने ये क्यों किया। तुमने अपने दोस्त के साथ ऐसा क्यों किया। केविन: तुम जानना चाहते हो क्यों किया मैंने ऐसा। क्योंकि तुम मेरे बेस्ट फ्रैंड नहीं हो। मेरा बेस्ट फ्रैंड सैमी जेन है। मैंने सिर्फ तुम्हारा प्रयोग किया है। फास्टलेन में मुझे गोल्डबर्ग ने हरा दिया तुम्हारी वजह से। मैं एक अच्छा इंसान हूं। तुम ऐसे नहीं हो। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती ये है कि फास्टेलन में मैंने अपना टाइटल गंवा दिया। जैरिको: तुम भी मेरे सच्चे दोस्त नहीं हो। क्योंकि मेरे पास हजारों अच्छे दोस्त है। अभी तो बस शुरूआत हुई है। अभी बहुत कुछ आगे होना है, और ये रैसलमेनिया तक चलेगा। और रैसलमेनिया में मेरा और तुम्हारा मुकाबला होगा। केविन: मैं अपना टाइटल वापस लाकर रहूंगा। मैंने रीमैच के लिए बात की है। अब मेैं तुम्हारा टाइटल तुमसे छीन के रहूंगा। रैसलमेनिया में ये टाइटल तुम्हारे पास नहीं रहेगा। जैरिको: ठीक है रैसलमेनिया में जैरिको और केविन का मुकाबला यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा। तो रैसलमेनिया तो दूर है तो क्यों ना ये मुकाबला अभी से शुरू हो जाए। केविन रिंग में भाग के आ गए है। दोनों के बीच में लड़ाई शुरू हो चुकी है। दोनों एक दूसरे को पंचेस मार रहे है। ये क्या समोआ जो भी आकर जैरिको को पीटने लग गए है। इतने में सैमी जेन भी जैरिको को बचाने आ गए है। लेकिन समोआ जो ने जेन को भी मारना शुरू कर दिया है। पीछे से कुर्सी से जैरिको ने समोआ और केविन को पीट दिया है। दोनों रिंग से बाहर चले गए है।
नमस्कार, WWE मंडे नाइट रॉ की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है। WWE फास्टलेन पे-पर-व्यू के बाद ये रॉ का पहला एपिसोड़ लेकर फैंस के सामने है। फास्टलेन बीत चूका है। इस पे पर व्यू को कई चीजों के लिए याद रखा जाएगा। इस हफ्ते WWE ने सैथ रॉलिन्स के साथ एक सैगमेंट तय किया है जिसमें रॉलिन्स के चोट को लेकर चर्चा होगी। यहां पर हमें सैथ रॉलिन्स के चोट की गंभीरता का पता चलेगा। रविवार रात को एक हैरान करनेवाले नतीजा सामने आया जहां बिग शो ने रुसेव को हरा दिया। बल्गेरियाई रैसलर रैसलमेनिया के पहले अच्छे मोमेंटम में थे और यहां पर इस हार से उन्हें नुकसान हुआ है। जिस तरह से बिग शो ने यहां पर रुसेव को हराया, उससे WWE पे कई सवाल खड़े होते हैं। फास्टलेन पर ही साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को सिंगल मैच में हराया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि WWE, रैसलमेनिया 33 के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली के मैच की तैयारी कर रही हो। फास्टलेन के मेन इवेंट पर गोल्डबर्ग ने केविन ओवन्स को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। इस छोटे से मैच ने गोल्डबर्ग की रैसलिंग काबिलियत पर सवाल खड़े किये हैं। वहीं दूसरी ओर एक पार्ट टाइम रैसलर को चैंपियन बनाना कितना सही है? इस मैच में क्रिस जैरिको के दखल ने केविन ओवन्स और क्रिस जैरिको के बीच फ्यूड की ओर इशारा किया है।