# 1 फिन बैलर और हिडियो इटामी बनाम द मिज़टॉरेज
Ad
यह तभी हो सकता है जब WWE इटामी और बैलर को एक साथ लाने का योजना बनाए। अगर ऐसा होता है तो यह बैलर को एक अच्छा स्टोरीलाइन प्रदान करेगा और उन्हे भविष्य में 205 स्टार बनने में मदद किया। यह स्थिति न सिर्फ एनक्सटी के लिए मदद करेगा बल्कि इससे उनको मेन इवेंट में शामिल होने में भी मदद करेगा। इटामी और बैलर एक टैग टीम के तौर पर लम्बे समय तक देखना शानदार होगा। अगर WWE उन्हे लम्बे समय तक साथ रखता है तो इन्हे द बार के खिलाफ टैग टीम मैच में देखा जा सकता है। लेखक- ब्रेन थ्रोंसबर्ग, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor