WWE के मौजूदा चैंपियन को मिला अपना अगला प्रतिद्वंदी, इस रेसलर ने 2 Superstars को धराशाई करते हुए दर्ज की जबरदस्त जीत

bianca belair new challenger raw
Raw में चैंपियन को नया चैलेंजर मिला है

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। जिसकी विजेता के रूप में रेड ब्रांड की मौजूदा विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को नई चैलेंजर मिल गई है। इस मैच में बेली (Bayley) अपनी दावेदारी पेश करने वाली थीं, लेकिन द डैमेज कंट्रोल (The Damage Control) की अन्य मेंबर्स बेली को इतना बड़ा मौका मिलने से खुश नहीं थीं।

इसलिए चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में इयो स्काई को बेली से रिप्लेस किया गया। तीनों सुपरस्टार्स के बीच रिंग में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन स्काई ने पाइपर निवेन और मीचीन को हराकर बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच प्राप्त किया है।

What a showing from @Iyo_SkyWWE here!#WWERaw https://t.co/HXxtM8Q4vW

मैच का अंत तब हुआ जब मीचीन ने स्काई पर स्पिन किक और ड्रैगन सुपलेक्स भी लगाया। दूसरी ओर मीचीन ने पाइपर निवेन पर अपना फिनिशर भी लगाया, लेकिन उनके इस फाइटिंग सैगमेंट के दौरान स्काई ने फायदा उठाते हुए दोनों सुपरस्टार्स पर मूनसॉल्ट लगाने के बाद जीत अपने नाम की।

#)क्या बेली WWE छोड़ने वाली हैं?

Report: Bayley not expected to leave WWE cultaholic.com/posts/report-b…

पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इयो स्काई और डकोटा काई का राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन की टीम से मैच हुआ था, जिसमें उम्मीद की जा रही थी कि बेली अपनी टीम मेंबर्स की मदद के लिए बाहर आएंगी। मगर ऐसा ना होने के बीच खबर आई की विंस मैकमैहन, द डैमेज कंट्रोल को खत्म करने का फैसला ले सकते हैं।

खैर बेली को इस हफ्ते Raw में चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने का मौका तो नहीं मिल पाया, लेकिन उनके फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि उनकी WWE छोड़ने की खबर शायद सच नहीं है। उनके कंपनी छोड़ने की खबरों के बीच अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वो शायद प्रमोशन छोड़ने का फैसला ना लें।

PWinsider की हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि बेली द्वारा कंपनी छोड़ने की संभावनाएं बहुत कम हैं। अब ये तो समय ही बताएगा कि वो कंपनी छोड़ने वाली हैं या उनके लिए कुछ खास प्लान तैयार किए गए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment