इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में केविन ओवंस और सैमी जेन का फास्टलेन के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हो रहा था। हमेशा की तरह इस मैच का अंत कुछ अलग हुआ। उम्मीद थी कि इस मैच के बाद फास्टलेन की स्टोरी आगे बढ़ जाएगी। लेकिन दोस्तों के बीच हुए मैच ने एक नई कहानी को जन्म दिया । इस हफ्ते जब ओवंस और जेन का मैच शुरु हुआ तो काफी दिलचस्प नजारा था। इस मैच को देखने के लिए WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स कमेंट्री टेबल पर थे। मैच को जीतने के लिए दोनों सुपरस्टार्स ने पूरा दमखम लगाया। आपको बता दे कि इस मुकाबले को जीतने वाले सुपरस्टार को फास्टलेन में खिताबी मैच मिलने वाला था। वहीं सैमी जेन ने कमेंट्री टेबल पर बैठे स्टाइल्स से बहस की जिसके बाद स्टाइल्स ने अपना आपा खो दिया। स्टाइल्स ने ओवंस और सैमी पर अटैक कर दिया और मैच रोकना पड़ा। तभी जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन आ गए। ब्रायन ने फास्टलेन के लिए बड़ा एलान करते हुए खिताबी मुकाबले को एक ट्रिपल थ्रेट मैच तय किया। अब WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
#SDLive General Manager @WWEDanielBryan declares that BOTH @FightOwensFight & @SamiZayn are going to #WWEFastlane to challenge @AJStylesOrg for the @WWE Championship in a #TripleThreat match! pic.twitter.com/KFtu3e1ypm
— WWE (@WWE) February 7, 2018
इससे पहले भी एजे स्टाइल्स ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ चुके है। स्टाइल्स ने रॉयल रंबल पीपीवी में हैंडीकैप मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज की थी। हालांकि एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ भी लड़ने वाले हैं। जिसको देखकर लग रहा है कि स्टाइल्स की जीत पक्की है। खैर, फास्टलेन पीपीवी रैसलमेनिया से पहले आखिरी पे-पर-व्यू होगा। फास्टलेन से पहले रॉ का एक्सक्लूसिव शो एलिमिनेशन चैंबर होना है। इसको दो हफ्तों बाद 11 मार्च (भारत में 12 मार्च ) को ये पीपीवी होने वाला है।