पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक एक ऐसा नाम जोकि जबसे WWE से गए हैं, उस समय से फैंस बेस्ट इन द वर्ल्ड के एक बार फिर कंपनी में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि पंक ने WWE से अपनी राह को अलग करते हुए UFC में अपने करियर की शुरूआत की, जहां उनकी शुरूआत इतनी शानदार नहीं रही थी और उन्हें अपने पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाने लगे थे कि पंक का अगला कदम क्या होगा? इस बीच पंक ने UFC के लिए अपनी ट्रेनिंग को नहीं छोड़ा और अभी भी वो पूरी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में हुए UFC 220 के बाद अलटिमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के प्रेसिडेंट डैना वाइट ने कहा, "मुझे वो पसंद हैं, उन्हें एक और का चाहिमौए। मैं उन्हें वो मौका दूंगा।" आपको बता दें कि पंक के खराब डेब्यू के बाद डैना वाइट ने पंक को एक बार फिर UFC में वापस लाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि अब उन्होंने अपने इरादे को बदल दिया है। वाइट के इस बयान के बाद WWE सुपरस्टार जैक गैलेहर ने ट्वीट करते हुए सीएम पंक की पहली UFC हार का मजाक बनाया और लिखा, "अगर पंक के लिए कोई विरोधी नहीं है, तो मैं 2 मिनट निकालने के लिए तैयार हूं।" Doesn't have an opponent. I have two minutes to spare.https://t.co/GKNHqrI0zL — Jack A. Gallagher (@GentlemanJackG) January 21, 2018 WWE में इस क्रूजरवेट डिवीजन में शानदार काम करने वाले जैक गैलेहर पहले एक MMA फाइटर भी रहे हैं। उनका अमैच्योर MMA में उनका रिकॉर्ड 2-0 है और उसी वजह से उन्होंने सीएम पंक की हार की मजाक बनाया और उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया। इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि सीएम पंक WWE एक बार फिर वापस आए, लेकिन वो UFC में एक और मैच लड़ने के लिए बेताब जरूर होंगे।