हमने आपको कल ही बताया था कि WWE सुपरस्टार जैक स्वैगर ने कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग की थी। जैक स्वैगर ने चैल सोनेन के पोडकास्ट Beyond The Fight में इस बात का एलान किया था। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को नॉन WWE इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया था। जैक स्वैगर अगले हफ्ते WAW ब्रिटिश रैसलिंग के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। WAW ब्रिटिश रैसलिंग प्रोमोशन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। BREAKING NEWS: @RealJackSwagger is coming to #WAWTV6 at @EPICNorwich next weekend! — WAW BritishWrestling (@WAW_UK) March 2, 2017 WWE इतिहास में जैक स्वैगर का नाम कम इस्तेमाल किए गए रैसलरों में लिखा जाएगा। जैक स्वैगर ने मनी इन द बैंक को कैश इन करके पहली WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। DUI की वजह से गिरफ्तार किए जाने और मरीजुआना वाली घटना की वजह से WWE ने उनका टाइटल पुश खत्म कर दिया था और उन्हें मिड कार्ड में डाल दिया था। उनका पहला बड़ा टाइटल 2009 में था, जोकि ECW चैंपियनशिप थी। उनकी सिजेरो और जैब कोल्टर के साथ रियल अमेरिकन की गिमिक काफी अच्छी थी। ब्रैंड स्पलिट केबाद जैक स्वैगर के लिए WWE के पास कुछ खास नहीं था। उन्होंने खुद ही पता चल गया था कि वो उनका करियर सही दिशा में नहीं जा रहा है। जैक स्वैगर ने पोडकास्ट के दौरान कहा, "मैंने WWE से पहले रिलीज़ के बारे में पूछा था, फिलहाल इस पर काम जारी है। उन लोगों ने मेरी कद्र नहीं की, जिसका मैं हकदार था। उनका ये फैसला बिजनेस की वजह से होगा। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ रैसलिंग (WAW) एक ब्रिटिश रैसलिंग प्रोमोशन है जोकि 1994 से अस्तित्व में हैं। ये ब्रिटेन के बड़े रैसलिंग प्रोमोशन में से एक है। WWE में आने से पहले पेज यहीं लड़ा करती थी। WWE से जाने के बाद डैल रियो ने अपना पहला मैच यहीं लड़ा था। WWE ने आधिकारिक रूप से जैक स्वैगर को रिलीज़ करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंडी सर्किट में उनके लड़ने की कंफर्मेशन से लगता है कि उनको रिलीज़ कर दिया गया है। जैक स्वैगर अपना समय इंडी सर्किट पर बिताना चाहते हैं। जैक स्वैगर फिलहाल इंडी सर्किट के लिए लड़ेंगे, लेकिन भविष्य में वो ROH, NJPW और इम्पैक्ट रैसलिंग में नजर आ सकते हैं।