स्वैगर से बियोंड द फाइट पोडकास्ट के एपिसोड 96 के शुरुआती 10 मिनट में बताया कि वो जल्द WWE से रिलीज होने वाले है। जिसकी लगभग पुष्टि हो चुकी है।
स्वैगर अपने करियर के दौरान ECW चैंपियन और WWE वर्ल्ड हैवीवैट चैंपियनशिप रहे चुके हैं। स्वैगर ने इस पोडकास्ट के एपिसोड 95 में भी शिरकत की थी, जिसमें वो थोड़े परेशान दिखे थे। जैक स्वैगर ने बियोंड द फाइट पोडकास्ट साफ कहा कि कि रिलीज पर कार्य चल रहा है जो जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के साथ उनकी नहीं बनी साथ ही WWE अब उनके लिए कुछ खास काम नहीं कर रही ना ही फायदेमंद है। स्वैगर के मुताबिक उन्होंने ये फैसला सोच कर लिया है साथ ही उनको लगता है कि कंपनी उन्हें उतना पैसा नहीं दे रही है जीतना उन्हें मिलना चाहिए। पोडकास्ट में स्वैगर ने बताया कि उन्हें कुछ सालों पहले पुश दिया गया था जिसके चलते उन्होंने टाइटल जीता था लेकिन जल्द ही कंपनी ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया। स्वैगर ने माना कि कंपनी से वो काफी गुस्सा है क्योंकि एक पल उन्हें सारी खुशियां दी जबकि दूसरे पल उनसे सब कुछ छीन लिया गया। स्वैगर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो शायद रिटायर हो जाएंगे लेकिन कुछ देर में वो बोल पड़े की अगले महीने वो 35 साल के होने वाले है जिसके देखते हुए संन्यास की उम्र अभी नहीं हई है। उन्होंने कहा कि वो मैक्सिको, जापान और यूके में जाकर रैसलिंग की दिलचस्पी रखते है। WWE के बाद स्वैगर अब MMA का हिस्सा बन सकते हैं जहां उन्हें कैज में लड़ने के ज्यादा पैसे मिले। जैक ने अपना इंटरव्यू खत्म करते हुए कहा कि उनके फैंस काफी खुश होंगे और उनकी कामयाबी की प्रार्थना करेंगे। देखना होगा कि स्वैगर कब तब रिलीज होते हैं। खैर, उम्मीद है कि WWE के बाद स्वैगर जल्द ही कहीं ना कहीं प्रो-रैसलिंग में अपन जगह पक्की कर लेंगे। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि वो केनी ओमेगा जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम कर सकते है। देखना होगा कि जैक स्वैगर का करियर अब किस तरफ जाता है।